रीवा

रीवा / जनपद का एपीओ 36 हजार रुपये रिश्वत लेते लोकायुक्त के हत्थे चढ़ा

रीवा / जनपद का एपीओ 36 हजार रुपये रिश्वत लेते लोकायुक्त के हत्थे चढ़ा
x
रीवा। लोकायुक्त पुलिस ने त्योंथर जनपद कार्यालय में पदस्थ सहायक कार्यक्रम अधिकारी को 36 हजार रुपये की रिश्वत लेते दबोच लिया है। इस कार्यवाई से जनपद पंचायत में हड़कम्प की स्थिति निर्मित हो गई। कार्यक्रम अधिकारी ने गौशाला निर्माण सामग्री के बिल का भुगतान करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी।

रीवा। लोकायुक्त पुलिस ने त्योंथर जनपद कार्यालय में पदस्थ सहायक कार्यक्रम अधिकारी को 36 हजार रुपये की रिश्वत लेते दबोच लिया है। इस कार्यवाई से जनपद पंचायत में हड़कम्प की स्थिति निर्मित हो गई। कार्यक्रम अधिकारी ने गौशाला निर्माण सामग्री के बिल का भुगतान करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार त्योंथर जनपद पंचायत कार्यालय में अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी के पद पर पदस्थ विजय त्रिपाठी पिता दीनबंधु त्रिपाठी 46 वर्ष निवासी टिकुरी थाना लौर के द्वारा शिकायतकर्ता उमेशकुमार तिवारी पिता रावेंद्र प्रसाद तिवारी 41 वर्ष निवासी ग्राम फरवरी ही से 40 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। फरियादी के मुताबिक उनके द्वारा ग्राम पंचायत में गौशाला निर्माण कराया गया था जिसका बिल भुगतान किया जाना था। फरियादी काफी समय से बिल का भुगतान कराये जाने के लिये एपीओ के चक्कर काट रहा था।

बताया जाता है कि 8 लाख रुपये का बिल भुगतान किये जाने के एवज में आरोपी विजय त्रिपाठी ने 40 हजार रुपये मांगे थे। फरियादी के द्वारा 36 हजार दिये जाने पर सौदा तय हुआ। इतना ही नहीं मामले की शिकायत उमेश तिवारी के द्वारा लोकायुक्त कार्यालय में की गई थी। शिकायत के आधार पर प्रकरण की जांच की गई और रिकार्डिंग कराई गई जिसके बाद प्रकरण सही पाया गया। शुक्रवार की दोपहर उपपुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंहके निर्देशन पर निरीक्षक प्रमोद सिंह के नेतृत्व में 20 सदस्यीय टीम जनपद के लिये रवाना की गई।

जनपद कार्यालय में पहले से ही फरियादी मौजूद था। जैसे ही कार्यालय परिसर में एपीओ के द्वारा 36 हजार रुपये लिये जा रहे थेए लोकायुक्त पुलिस ने उसे रंगेहाथ धर दबोचा। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर प्रकरण की जांच की जा रही है।

Next Story