
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा में KFC मैनेजर का...
रीवा में KFC मैनेजर का संदिग्ध हालत में मिला शव: महिला मैनेजर के साथ रहता था, आत्महत्या या कुछ और? पुलिस जांच में जुटी

रीवा के अमहिया थाना क्षेत्र में स्थित KFC आउटलेट के शिफ्ट मैनेजर विवेक मीणा का शव उनके किराए के कमरे में फांसी पर लटका मिला। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस को मौके से कुछ ऐसे संकेत मिले हैं, जिनसे मामला सिर्फ आत्महत्या से कहीं ज़्यादा उलझा हुआ लग रहा है। खास बात यह है कि फांसी पर लटके होने के बावजूद उनका एक पैर तख्त पर टिका था, जो आमतौर पर आत्महत्या के मामलों में नहीं देखा जाता, जहां दोनों पैर हवा में होते हैं। पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लापता होने के बाद मिली सूचना
रेस्टोरेंट मैनेजर संजय कामले ने बताया कि शनिवार को विवेक शाम 6 बजे से सुबह 3 बजे तक की अपनी शिफ्ट पर नहीं पहुंचे। जब काफी देर तक उनकी कोई खबर नहीं मिली, तो उनकी सहकर्मी और रूममेट रंजना रावत को उन्हें देखने के लिए उनके कमरे पर भेजा गया। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था और कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद मैनेजर ने विवेक के परिवार और स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी।
महिला सहकर्मी के साथ रहने का खुलासा
विवेक KFC आउटलेट से करीब 100 मीटर दूर बजरंग नगर गेट के सामने किराए के एक कमरे में रहते थे। उनकी रूममेट रंजना रावत ने पुलिस को बताया कि वह विवेक के साथ उसी कमरे में रह रही थीं और दोनों जल्द ही कमरा बदलने वाले थे। रंजना ने बताया कि उन्हें इस बात का कोई अंदाजा नहीं है कि विवेक ने ऐसा कदम क्यों उठाया। यह तथ्य भी मामले को और रहस्यमय बना रहा है।
अमहिया थाना के टीआई शिवा अग्रवाल ने बताया कि शुरुआती तौर पर यह मामला आत्महत्या जैसा लग रहा है, लेकिन अभी तक आत्महत्या के पीछे की कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है, जिसमें विवेक के सहकर्मियों, दोस्तों और परिवार से पूछताछ शामिल है। कमरे से मिले सुरागों और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, ताकि मौत के असली कारणों का पता चल सके।




