रीवा

Rewa Railway News: रीवा-रानी कमलापति स्टेशन के बीच समर स्पेशल ट्रेन 20 से चलेगी

Rewa Railway News: रीवा-रानी कमलापति स्टेशन के बीच समर स्पेशल ट्रेन 20 से चलेगी
x
ग्रीष्मकाल में अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने के उद्देश्य से रानी कमलापति-रीवा-रानी कमलापति के बीच समर स्पेशल ट्रेन 15- 15 ट्रिप रेल प्रशासन द्वारा चलाई जा रही है।

Rewa-Rani Kamalapati Station Summer Special Train: रीवा। ग्रीष्मकाल में अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने के उद्देश्य से रानी कमलापति-रीवा-रानी कमलापति (REWA-RKMP-REWA) के बीच समर स्पेशल ट्रेन 15- 15 ट्रिप रेल प्रशासन द्वारा चलाई जा रही है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि गाड़ी संख्या 02173 भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से रीवा रेलवे स्टेशन के लिए समर स्पेशल ट्रेन 20 अप्रैल से 27 जुलाई (प्रत्येक शनिवार) को रानी कमलापति स्टेशन से रात 10.15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन (रविवार) को रात 12.20 बजे बीना और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 7.20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02174 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेन 20 अप्रैल से 27 जुलाई (प्रत्येक शनिवार) को रीवा स्टेशन से दोपहर 12.30 बजे प्रस्थान कर मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए शाम 6.45 बजे बीना, 7.50 बजे विदिशा और रात 9.15 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी। रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में बीना, विदिशा, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, मैहर और सतना स्टेशनों पर रुकेगी।

इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 1 वातानुकूलित प्रथम सह- द्वितीय श्रेणी, 4 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआरडी सहित कुल 24 डिब्बे रहेंगे।

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story