रीवा

REWA APSU मैनेजमेंट की लापरवाही से छात्र परेशान, 3 साल से भटक रहे स्कॉलरशिप के लिए

REWA APSU
x
विंध्य की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी के हजारो छात्र, प्रबंधन की लापरवाही के चलते परेशान हैं। रीवा के अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (Awadhesh Pratap Singh University) में पढ़ने वाले छात्रों को कई सालों से स्कॉलरशिप नहीं मिली है।

विंध्य की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी के हजारो छात्र, प्रबंधन की लापरवाही के चलते परेशान हैं। रीवा के अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (Awadhesh Pratap Singh University) में पढ़ने वाले छात्रों को कई सालों से स्कॉलरशिप नहीं मिली है।

जानकारी के अनुसार इसकी शिकायत यूनिवर्सिटी कुलपति व कुलसचिव से लेकर कलेक्टर एवं हायर एजुकेशन के आयुक्त तक से की जा चुकी है। बताया जा रहा है की इसके अब बावजूद तक कोई कार्रवाई नहीं होने से छात्रों में काफी मायूसी छाई हुई है।

स्कॉलरशिप नहीं मिलने की वजह से स्टूडेंट्स को पुस्तकें खरीदने में भी दिक्कत हो रही हे। मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार लगभग तीन साल से वधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा डाटा अपलोड नहीं किया गया है। छात्र- छात्राओं का कहना है कि नोडल अधिकारी की उदासीनता के चलते छात्रों के भविष्य में संकट के बादल मंडरा रहे हैं। बताया गया है कि बीते 6 माह से स्कॉलरशिप पाने के लिए छात्र निरंतर इधर उधर भटक रहे हैं। और अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं। ऐसा नहीं है कि छात्रों ने इसकी शिकायत पहले के अधिकारियों से नहीं की गई है।

कलेक्टर से कर चुकें हैं शिकायत

जानकारी के अनुसार छात्रों ने इसके पूर्व में भी तत्कालीन कलेक्टर रहे मनोज पुष्प से शिकायत की गई। वहीं विगत दिनों कलेक्ट्रेट पहुंचकर भी नवागत कलेक्टर से छात्रों ने शिकायत की है। छात्रों का कहना है कि कुछ समय के लिए पोर्टल खुला और कुछ छात्रों का डाटा स्कॉलरशिप अपलोड किया गया लेकिन एक बार फिर से पोर्टल बंद हो चुका है जिसके कारण कई छात्र स्कॉलरशिप का फार्म भरने से वंचित हैं।

छात्रों को स्कॉलरशिप नहीं मिलने की वजह से उन्हें पठन पाठन में भी कई तरह की दिक्कतें आ रही हैं। छात्रों ने बताया कि उनके द्वारा उच्च शिक्षा मंत्री एवं हायर एजुकेशन के आयुक्त को भी इस संबंध में शिकायत भेजी जा चुकी है बावजूद इसके अब तक इसका कोई निराकरण नहीं हो सका है।

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story