रीवा

छात्रों ने कालेज के गेट मे जड़ दिया ताला, मचा हड़कम्प

छात्रों ने कालेज के गेट मे जड़ दिया ताला, मचा हड़कम्प
x
रीवा के मॉडल सांइस कालेज में छात्रों ने तालाबंदी की है।

रीवा। कालेज में पढ़ाई करने के लिए परेशान छात्रों ने शुक्रवार को तालाबंदी आंदोलन करते हुए शहर के मॉडल सांइस कालेज के गेट में ताला जड़ दिया। छात्रों के इस उग्र आदोलन से कालेज में हड़कम्प मच गया।

कालेज के गेट पर बैठे छात्रों का कहना है कि उनकी मांगे जब तक नही मानी जाएगी, उनका आंदोलन इसी तरह से जारी रहेगा।

सीट बढ़ाए जाने की माग

आदोलन रत छात्रों की मांग है कि कालेज में सीट बढ़ाई जाए। उन्होने बताया की बहुत से छात्र कालेज की पढ़ाई से वंचित हो रहे है। शासन-प्रशासन सीट बढ़ाए जिससे छात्रों का एडमिशन हो सके और वे अपनी पढ़ाई कर सकें।छात्रों के मुताबिक कालेजों में एडमिशन के लिए अभी सीएलसी राउंड चल रहा है। तो वही सभी सीटें भर चुकी है। ऐसे में सीट बढ़ाए जाने पर ही एडमिशन के लिए परेशान छात्रों को प्रवेश मिल पाएगा। ज्ञात हो कि इन दिनों कालेजों एडमिशन प्रक्रिया चल रही हैं और प्रवेश अब आखिरी चरण में है। यही वजह है कि छात्र एडमिशन को लेकर पेरशान है।

दे चुके है ज्ञापन

छात्रों ने बताया कि एडमिशन के लिए वे एडी उच्च शिक्षा, कमिश्नर सहित अन्य अधिकारियों को ज्ञापन देकर अपनी समस्या से अवगत करा चुके है।

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story