रीवा

बेटे ने अपनी जान देकर बचाई माँ की जान : REWA ACCIDENT NEWS

Ankit Neelam Dubey
16 Feb 2021 12:08 PM IST
बेटे ने अपनी जान देकर बचाई माँ की जान : REWA ACCIDENT NEWS
x
बेटे ने अपनी जान देकर बचाई माँ की जान : REWA ACCIDENT NEWS बीमार माँ का इलाज़ कराने ले जा रहे बेटे की सड़क हादसे में मौत हो गई. कार चालक

बेटे ने अपनी जान देकर बचाई माँ की जान : REWA ACCIDENT NEWS

REWA ACCIDENT NEWS : बीमार माँ का इलाज़ कराने ले जा रहे बेटे की सड़क हादसे में मौत हो गई. कार चालक ने मोटर सवार युवक और उसकी माँ को इस कदर टक्कर मारी की गाडी के परखच्चे उड़ गए थे. घटना गढ़ थाना क्षेत्र के टिकुरी गांव की बताई जाती है।

मिली जानकारी के अनुसार रंजीत पटेल पिता शंकर पटेल उम्र 38 वर्ष निवासी नईगढ़ी अपनी मां पार्वती पटेल का उपचार कराने रीवा आया था, जहां से लौटते समय टिकुरी मोड़ के पास शिफ्ट डिजायर कार चालक ने जोरदार टक्कर मारकर घायल कर दिया। टक्कर इतनी जोर थी की मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए और दोनों को गंभीर चोटें लगी। घटना की जानकारी लगते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए मां बेटे को गंगेव स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.

यह भी पढ़े: Moto G40 Fusion की बिक्री भारत में शुरू, देखे स्मार्टफोन पर चल रहे ऑफर्स, स्पेसिफिकेशन्स

जहां चिकित्सकों ने रंजीत पटेल को मृत घोषित कर दिया, जबकि मां को गंभीर हालत में उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया है। ये कहना गलत नहीं होगा की इतनी टक्कर के बावजूद माँ की जान बच गई वो भी उसके बेटे के कारण। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Next Story