
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा में आसमानी कहर:...
रीवा में आसमानी कहर: बिजली गिरने से एक ही परिवार के 3 लोगों की दर्दनाक मौत, 3 अन्य झुलसे

मध्य प्रदेश के रीवा जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बरा गांव में गुरुवार, 29 मई, 2025 की शाम प्रकृति का रौद्र रूप देखने को मिला। शाम करीब 5:30 बजे हुई आकाशीय बिजली (वज्रपात) की एक घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई, जबकि परिवार के तीन अन्य सदस्य गंभीर रूप से झुलस गए। इस हृदय विदारक घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
कैसे हुआ यह दर्दनाक हादसा?
रीवा के एडिशनल एसपी विवेक लाल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतकों की पहचान आशीष वासुदेवा (32 वर्ष), उनकी पत्नी ज्योति वासुदेवा (26 वर्ष) और उनके 8 वर्षीय मासूम बेटे किशन वासुदेवा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, यह तीनों अपने खेत के पास एक साथ खड़े थे, तभी अचानक मौसम बदला और गरज-चमक के साथ उन पर आकाशीय बिजली आ गिरी। बिजली का प्रभाव इतना भीषण था कि तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उनके शव बुरी तरह झुलस चुके थे।
तीन अन्य गंभीर रूप से घायल, संजय गांधी अस्पताल रेफर
इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में उसी परिवार के तीन अन्य सदस्य भी वज्रपात की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों में नैना वासुदेवा (2 वर्ष), प्रेमलाल वासुदेवा (55 वर्ष) और उनकी पत्नी मोटाई वासुदेवा (45 वर्ष) शामिल हैं। घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए घायलों को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सेमरिया पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए रीवा स्थित संजय गांधी मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। अस्पताल में तीनों घायलों का उपचार जारी है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
मौसम का बदला मिजाज बना कहर
गौरतलब है कि गुरुवार को रीवा जिले में दिन की शुरुआत तेज धूप और उमस के साथ हुई थी। लेकिन दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट ली। आसमान में तेजी से काले बादल घिर आए, तेज हवाएं चलने लगीं और फिर बादलों की जोरदार गड़गड़ाहट के साथ बिजली कड़कने का सिलसिला शुरू हो गया, जिसके बाद बारिश भी हुई। इसी दौरान बरा गांव में यह हृदय विदारक हादसा घटित हो गया, जिसने एक हंसते-खेलते परिवार को उजाड़ दिया।
गांव में मातम का माहौल
एक ही परिवार के तीन सदस्यों की अकाल मृत्यु और तीन अन्य के गंभीर रूप से घायल होने की इस त्रासदीपूर्ण घटना से पूरे बरा गांव और आसपास के क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। पीड़ित परिवार के घर पर कोहराम मचा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलने पर स्थानीय प्रशासन और पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। स्थानीय प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार को नियमानुसार हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।




