रीवा

मजदूरी मांगने गये श्रमिकों को सरहंगों ने पीटा, पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट : REWA NEWS

News Desk
24 March 2021 8:47 AM GMT
मजदूरी मांगने गये श्रमिकों को सरहंगों ने पीटा, पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट : REWA NEWS
x
रीवा। सरहंगो ने सरेआम आदिवासी श्रमिको को लाठी डंडे से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। बावजूद इसके पुलिस ने रिपोर्ट नही लिखी बल्कि रिपोर्ट न लिखाने के एवज मे आरोपियोंसे समझौता करने के लिये दबाव बनातेहुये उलटे पीडि़त पक्ष को कार्यवाही के लिये धमकाया गया।

रीवा। सरहंगो ने सरेआम आदिवासी श्रमिको को लाठी डंडे से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। बावजूद इसके पुलिस ने रिपोर्ट नही लिखी बल्किरिपोर्ट न लिखाने के एवज मे आरोपियोंसे समझौता करने के लिये दबाव बनातेहुये उलटे पीडि़त पक्ष को कार्यवाही के लिये धमकाया गया।

मामला थाना गढ़ अन्तर्गत लालगाव चौकी का है जहां रविवार कीदरम्यिानी रात्रि चौरी मेंआधा दर्जन की संख्या मे सरहंगों ने दो आदिवासी श्रमिको को महज इसलिये पीटा कि वे अपने काम का भुगतान ठेकेदार से मांग रहे थे । इस बात से खफा सरहंग ठेकेदार व उसके गुर्गो ने दोनो ईटा बनाने वाले श्रमिक लालभाई पिता सुग्रीव कोल व अनिल पिता दीनानाथ कोल को जमकर लाठी व डंडे से पीटा जिससे लाल भाई कोल को आंख व हाथ मे गंभीर चोटे आई है व आख के ऊपर कई टांके लगे हुये है जबकि दूसरा श्रमिक गंभीर रूप् से घायल है ।

लालगांव चौकी में नही लिखी गई रिपोर्ट

आरोपियों द्वारा पीड़ितों को पहले जमकर मारा पीटा गया। बाद में जब घायल श्रमिक लालभाई पिता सुग्रीव कोल व अनिल पिता दीनानाथ कोल निवासी भौखरी लालगाव चैकी मे अपनी शिकायत दर्ज कराने गये तो वहा मौजूद पुलिस ने आरोपियों के कहने पर न केवल रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया बल्कि समझौता करने के लिये दबाव वनाने के साथ उल्टा मामला दर्ज कर देने की धमकी देकर भगा दिया ।

एसपी की शिकायत

पीड़ित श्रमिक मंगलवार को एसपी कार्यालय पहुंचे जहां आपबीती सुनाई। जहां अधिकारियों द्वारा कार्यवाही का आश्वासन देकर पुनः लालगांव चैकी भेजा गया। लेकिन मामला दर्ज नहीं किया गया है। एक सादे कागज में दस्तखत कराकर घर भेज दिया गया है। जबकि सरहंगों द्वारा उन्हें धमकाया जा रहा है।

Next Story