रीवा

रीवा पहुंचे सिंगर सुदेश भोसले, पीएम मोदी का नाम सुनते डर क्यों गए?

रीवा पहुंचे सिंगर सुदेश भोसले, पीएम मोदी का नाम सुनते डर क्यों गए?
x
Singer Sudesh Bhosle Rewa: दूसरे एक्टर्स के आवाज की नकल करने वाले सिंगर सुदेश भोसले ने कहा बॉलीवुड कॉपी करता है

Singer Sudesh Bhosle Rewa: बॉलीवुड के सिंगर और मिमिक्री आर्टिस्ट सुदेश भोसले (Sudesh Bhosle) पहली बार एमपी के रीवा सिटी पहुंचे। सोमवार को उन्होंने स्थानीय पत्रकारों के साथ अपने कॅरियर को लेकर चर्चा भी की. इस दौरान जब पत्रकारों ने उनसे पीएम नरेंद्र मोदी से जुडी एक डिमांड की तो वह डर गए. इतना ही नहीं सेलिब्रिटी की आवाज की नकल करने वाले आर्टिस्ट ने बॉलीवुड को नकलची भी कह डाला

दरअसल सुदेश भोसले रीवा में दो दिन की विजिट के लिए पहुंचे थे. वह एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए यहां आए हुए थे. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की और पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए. उन्होंने कहा- पूरी दुनिया से उन्हें खूब स्नेह और सम्मान मिलता है. विदेशों में भी वह काफी फेमस हैं. पुराने गानों के रीमेक पर सुदेश ने कहा कि- नई जनरेशन को जैसा म्यूसिक पसंद आता है उसी हिसाब से पुराने गानों को रिक्रिएट किया जाता है. इस दौरान उन्होंने इंडियन सिनेमा के दिग्गज कलाकारों को याद भी किया और उनकी मिमिक्री कर पत्रकारों को लोटपोट कर दिया

सुदेश भोसले ने पीएम मोदी को लेकर क्या कहा

दरअसल पत्रकारों ने जब सुदेश भोसले की मिमिक्री को सुना तो आनंदित हो गए. और उन्होंने आर्टिस्ट से भारत के प्रधानमंत्री की आवाज की नकल उतारने के लिए कहा- यह डिमांड सुनकर ही वह थोड़ा रुके और कहा- मरवाओगे क्या? और हंस पड़े. यानी बॉलीवुड के नामी कलाकार भी पीएम मोदी की कॉपी करने से कतराते हैं

बॉलीवुड हॉलीवुड की कॉपी करता है

दूसरे कलाकारों की कॉपी वॉइस यानी मिमिक्री करने वाले आर्टिस्ट सुदेश भोसले ने बॉलीवुड को कॉपीवूड कह डाला। हिंदी बेल्ट में साऊथ इंडियन सिनेमा के बढ़ते क्रेज और बॉलीवुड की घटती लोकप्रियता से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा- बॉलीवुड तो हॉलीवुड की कॉपी करता है. हमें तो अपने सिनेमा इंडस्ट्री का अभिमान होना चाहिए। क्या हॉलीवुड के पास अमिताभ बच्चन, ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ जैसे सितारे हैं?

वैसे सुदेश भोसले ने ये बात तो सही कही कि हॉलीवुड के पास अमिताभ, ऋतिक और टाइगर जैसे एक्टर्स नहीं हैं मगर हॉलीवुड के टॉम क्रूज़, रोबर्ट डाउनी जूनियर, लील वेन, ड्रेक, क्रिस हेम्सवर्थ जैसे स्टार्स भी तो बॉलीवुड में नहीं हैं!

Next Story