रीवा

रीवा RTO द्वारा हेलमेट जागरूकता के लिए चलाया गया हस्ताक्षर अभियान

Rewa MP News
x
Rewa MP News: रीवा परिवहन सुरक्षा स्क्वाड प्रभारी अजय मार्को (Ajay Marko) के द्वारा, रीवा आरटीओ मनीष त्रिपाठी जी के साथ मिलकर आज रीवा स्थित सिरमौर चौराहे में हेलमेट जागरूकता अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया।

Rewa MP News: रीवा परिवहन सुरक्षा स्क्वाड प्रभारी अजय मार्को (Ajay Marko) के द्वारा, रीवा आरटीओ मनीष त्रिपाठी जी के साथ मिलकर आज रीवा स्थित सिरमौर चौराहे में हेलमेट जागरूकता अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस हस्ताक्षर अभियान मे रीवा एडीएम शैलेंद्र सिंह जी भी शामिल रहे।

इस अभियान में वहां से गुजर रहे दो पहिया वाहन चालकों को रोककर शपथ दिलाई गई कि वह अनिवार्य रूप से हेलमेट का उपयोग करेंगे और अपने घर परिवार और दोस्तों को भी हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित करेंगे और कम से कम 10 व्यक्तियों को हेलमेट लगाने के लिए जागरूक करेंगे।

इस हस्ताक्षर अभियान में इनफील्डर क्लब रीवा राइड कम्युनिटी एवं बेनिसन हेल्पिंग वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष कुंवारी श्लेशा शुक्ला जी और उनकी टीम रही। हस्ताक्षर अभियान में महिला एवं पुरुष दोनों वर्ग के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और वही हस्ताक्षर स्टैंडी के सामने अपनी अपनी सेल्फी भी खींची।

इस अभियान में रीवा आर टी ओ मनीष त्रिपाठी जी, परिवहन सुरक्षा स्कवाड रीवा का स्टाफ, इनफील्डर क्लब रीवा से संजीव पाठक ,अभिजीत सिंह चौहान, विक्रांत द्विवेदी, पीयूष पांडे, शुभम, सौहगौरा अमित, हिमांशु , अभिषेक अग्निहोत्री सैंडी अमर सिंह कुशवाहा रोहित शुक्ला ,राज मिश्रा, सौरभ शुक्ला और अन्य बहुत सारे लोग शामिल रहे।

इसके पहले भी लगातार परिवहन विभाग रीवा द्वारा हेलमेट लगाए हुए दो पहिया वाहन चालकों को, पेन फूल और डायरी भेंट देखकर उनका उत्साहवर्धन किया। हेलमेट जागरूकता अभियान अभी निरंतर जारी रहेगा।

Next Story