
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- सीधी: चुरहट बाईपास पर...
सीधी: चुरहट बाईपास पर भीषण सड़क हादसा, ट्रक-स्कॉर्पियो की टक्कर में पिता-पुत्र सहित दो की मौत; कई घायल

सीधी: सीधी जिले के चुरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत कोस्टा बाईपास के समीप शनिवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसे में पिता-पुत्र सहित दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। यह दुर्घटना एक ट्रक और स्कॉर्पियो की आमने-सामने की भीषण टक्कर के कारण हुई।
2025 में Hathway Broadband Recharge Kaise Kare? नया Online तरीका सबको चौंका देगा
रीवा के कोष्टा गांव के थे सभी सवार
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो में सवार सभी लोग रीवा जिले के कोष्टा गांव के निवासी थे। ये लोग सीधी जिले के बम्हनी गांव गए थे। बम्हनी निवासी स्वर्गीय रामाधार पांडेय के वर्षी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद ये वापस अपने गांव कोष्टा लौट रहे थे, तभी चुरहट थाना क्षेत्र के कोस्टा बाईपास के पास वे दुर्घटना का शिकार हो गए।
SLB Recharge Online 2025 Latest Update: नया तरीका जिससे मिनटों में करें SLB Balance रिचार्ज ऑनलाइन
मृतकों की पहचान
इस दुखद सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। मृतकों की पहचान पिता रन्नू पांडेय और उनके पुत्र डिम्पल पांडेय के रूप में हुई है, जो रीवा जिले के कोष्टा गांव के रहने वाले थे।
महिलाएं गंभीर रूप से घायल
दुर्घटना में स्कॉर्पियो में सवार अन्य लोग, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं, गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को तत्काल इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुँच गई है और राहत तथा बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
Realme Buds Air 7 True Wireless Earbuds 2025 – Best Sound & Comfort
PTron ZenBuds 1 V2 True Wireless Earbuds 2025 – Best Sound & Comfort




