रीवा

शनि द्विवेदी का नायब तहसीलदार के पद पर हुआ चयन, रीवा में ख़ुशी का मौहाल

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
1 Jan 2024 6:45 AM GMT
Updated: 2024-01-01 06:52:10
शनि द्विवेदी का नायब तहसीलदार के पद पर हुआ चयन, रीवा में ख़ुशी का मौहाल
x

रीवा (Rewa News): जवा तहसील के छोटे से गांव चांद सिरमौर निवासी शनि द्विवेदी के नायब तहसीलदार के पद पर चयन होने पर पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। ज्ञात हो कि शनि द्विवेदी एक छोटे से गांव से उठकर नायब तहसीलदार बनने तक का सफर काफी संघर्षपूर्ण रहा है। जिसका श्रेय अपने गुरुजनों के आशिर्वाद एवं शैलेंद्र सिंह अपर कलेक्टर को मार्गदर्शक के रूप में बताया।

शनि द्विवेदी के पिता स्व. तुलसीदास द्विवेदी और माता सावित्री द्विवेदी, पत्नी संध्या द्विवेदी, बेटी अवनी द्विवेदी, दो भाई और एक बहन हैं। उनकी इस सफलता पर गोहटा गांव के रिश्तेदारों रावेन्द्र पांडेय, शैलू पांडेय, श्रीपांडेय, राज पांडेय, आस्तिक पांडेय सहित भाजपा के अर्पित पांडेय के साथ-साथ इष्ट मित्रों ने खुशी व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Next Story