रीवा

रीवा जिले के शैलेन्द्र बनें मध्यप्रदेश के स्ट्रांगमैन

रीवा जिले के शैलेन्द्र बनें मध्यप्रदेश के स्ट्रांगमैन
x
MP Rewa News: मध्यप्रदेश स्ट्रांगमैन लीग के रीवा जिले के कुल 12 खिलाडियों ने शिरकत की।

MP Rewa News: भोपाल में 12 जून को आयोजित मध्यप्रदेश स्ट्रांगमैन लीग (Madhyapradesh Strongman League) में रीवा के खिलाड़ियों ने उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए अलग-अलग भारवर्गो में सफलता हासिल करके जिले का गौरव बढ़ाया है, रीवा की टीम की ओर से 60 किलोग्राम वजनवर्ग में शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने Cruxifix में 5 पॉइंट, डंबलप्रेस में 5 पॉइंट, 40 किलोग्राम सैंडबैग को लेकर 80 फ़ीट डिस्टेंस कवर किया व टायर फ्लिपिंग (Tyre Flipping) में 90 किलोग्राम से अधिक वजन के टायर के साथ नियत समय में 80 फ़ीट की डिस्टेंस कवर (Distance Cover) की दोनों में ही उन्हें 5-5 अंक प्राप्त किये,और सभी इवेंट प्रथम स्थान पर रहते हुए उन्हें गोल्ड मेडल (Gold Medal) हासिल किया, वहीं प्रदेशभर के धुरंधरों के सामने शानदार प्रदर्शन करते हुए मध्यप्रदेश के स्ट्रांगमैन चुने गए, शैलेन्द्र ने कुल 30 प्वाइंट खेल में 30 पॉइंट हासिल किये। इसी प्रकार 60 किलोग्राम भारवर्ग में रीवा के वैभव ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक अपने नाम किया। वैभव ने Cruxifix में 3 पॉइंट Dumblepress में 3 पॉइंट,कुल 6 पॉइंट अर्जित किये थे। वहीं 75 किलोग्राम वजनवर्ग में रीवा के अविनाश ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। महिला वर्ग में प्रतीक्षा पांडेय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है.

मध्यप्रदेश स्ट्रांगमैन लीग में रीवा के 12 खिलाड़ियों ने शिरकत की थी जिसमें पुरुष वर्ग में 11 और महिला वर्ग में 1 खिलाड़ी शामिल हैं। रीवा के खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से आगे रीवा के खाते में भविष्य में और भी उपलब्धियां हासिल हो सकेंगी।

Next Story