रीवा

रीवा / शहर में गंदगी देख बिफरें कलेक्टर इलैयाराजा टी एवं निगमायुक्त मृणाल मीणा, स्वास्थ्य अधिकारी समेत 3 का वेतन कटा, सैलून पर जुर्माना

Aaryan Dwivedi
25 Feb 2021 11:11 AM GMT
रीवा / शहर में गंदगी देख बिफरें कलेक्टर इलैयाराजा टी एवं निगमायुक्त मृणाल मीणा, स्वास्थ्य अधिकारी समेत 3 का वेतन कटा, सैलून पर जुर्माना
x
रीवा. शहर की स्वच्छता व्यवस्था को परखने बुधवार को नगर निगम प्रशासक एवं कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी (Dr. Ilayaraja T.) एवं निगमायुक्त मृणाल मीणा (Mrinal Meena) खुद शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण करने निकले. निरीक्षण के दौरान शहर में गंदगी देख द्वय अधिकारी बिफर गए.

रीवा. शहर की स्वच्छता व्यवस्था को परखने बुधवार को नगर निगम प्रशासक एवं कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी (Dr. Ilayaraja T.) एवं निगमायुक्त मृणाल मीणा (Mrinal Meena) खुद शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण करने निकले. निरीक्षण के दौरान शहर में गंदगी देख द्वय अधिकारी बिफर गए.

निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि एक सैलून संचालक द्वारा कचरा फैलाया जा रहा था, इस पर उससे 2 हजार रूपये का जुर्माना वसूल किया गया. वहीं वार्ड 5 पदमधर कालोनी के नाले के बगल में पड़ा हुआ मिट्टी का ढेर, कचरा आदि देखने को मिला.

वार्ड दरोगा, इंस्पेक्टर और स्वास्थ्य अधिकारी के वेतन काटने के निर्देश

इस बात से नाराजगी जाहिर करते हुए कलेक्टर और निगमायुक्त ने संबंधित वार्ड दरोगा, इंस्पेक्टर और स्वास्थ्य अधिकारी के एक-एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये गए. निरीक्षण के दौरान फल ठेला गोरेलाल द्वारा रोड की पटरी पर लगाया गया था. उसे भी हटाने के निर्देश दिये.

वहीं गर्वमेंट प्रेस के पास निर्माणाधीन बिल्डिंग के किनारे टीनशीट डाल दी गई थी. इसके चलते जाम की समस्या निर्मित हो रही थी, उसे हटवाया गया. कालोनी के अंदर वार्डवासियों के लिये कालोनी कैंपस गेट में बड़ी डस्टबिन रखने के निर्देश दिये. इस दौरान निगम के अधीक्षण यंत्री शैलेन्द्र शुक्ला, कार्यपालन यंत्री एसके चतुर्वेदी, सहायक यंत्री राजेश मिश्रा, जोनल एचके त्रिपाठी मौजूद रहे.

Next Story