रीवा

SATNA विधायक सिद्धार्थ ने अजय सिंह राहुल सहित रीवा-सतना के कई नेताओ के खोले पोल, कही ऐसी बाते CM KAMALNATH तक हड़कंप

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:06 AM GMT
SATNA विधायक सिद्धार्थ ने अजय सिंह राहुल सहित रीवा-सतना के कई नेताओ के खोले पोल, कही ऐसी बाते CM KAMALNATH तक हड़कंप
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

लोकसभा चुनाव के दौरान स्वयं समाज की अनदेखीका वीडियो जारी कर कांग्रेस के प्रचार से अलग करनेके मामले में चर्चित हुए सतना के विधायक सिद्धार्थकुशवाहा का इन दिनों एक ऑडियो फिर चर्चा में हैं,जिसमें वे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के एक वरिष्ठपदाधिकारी से रीवा और सतना के नेताओं के प्रति दंभऔर हनक भरे बोल बोले हैं।

सिद्धार्थ कुशवाहा ने दावाकिया है उनकी उपेक्षा के कारण और गलत टिकटवितरण के कारण कांग्रेस विधानसभा चुनावों में हारी थी।सतना में उनकी हार के लिए कांग्रेस के नेता सभी लगेथे। रीवा में बिना टीम और बिना जनाधार वाले लोगों कोटिकट दे दिया और कांग्रेस हार गई। यह ऑडियोविधानसभा चुनाव के बाद मंत्रिमंडल गठन के समय काबताया गया है। बबिता साकेत, विद्यावती पटेल को मेरेपिता ने नेता बनाया। ये मेरे घर की पैदा की हुई नेता हैं।उपचुनाव में विद्यावती पटेल को मेरे पिता ने विधायकबनवाया था। मेरी एक-एक मीटिंग करा के देख लेते किकितने वोट मिलते हैं। यौहारी में मैंने कहा था किकांग्रेस का सिटिंग एमएलए नहीं जीतेगा। वहां मुझसेपूछा नहीं गया तो किसको वोट दिला दूं। कुशवाहाकांग्रेस में हैं। सतना रीवा में उमीदवार ने सामंजस्य नहींबनाया। राजमणि पटेल को राज्यसभा सदस्य बनाया गयाया फायदा मिला। अपना क्षेत्र तक नहीं जिता सके।सबने माना था कि सतना हारी हुई सीट है।सामंतवादी सोच के चलते चुनाव हारे राजेन्द्र सिंह :उन्होंने यह भी कहा कि राजेन्द्र सिंह सामंतवादी सोचके चलते चुनाव हारे हैं। वे अंदाजा नहीं लगा पाए किमुकाबला भाजपा से है। जबकि वे बसपा से मुकाबलामान रहे थे। उनके पुत्र ने किसी सरपंच सचिव को नहींछोड़ा। मुझसे दस लाख रुपये लिए थे, आज तक नहींदिया। राजेन्द्र सिंह व यादवेन्द्र सिंह के पुत्र जब कोईकार्यक्रम होता था तो मेरी फोटो नीचे लगवाते थे।बसपा का प्रचार कर रहे थेचित्रकूट विधायकचित्रकूट के विधायक नीलांशु चतुर्वेदी पर भी सतनामें उन्होंने बसपा का प्रचार करने का आरोप लगाया है।उनको मालूम है कि उनकी अपनी राजनीति खत्म होनेवाली है। हमने जमीन पर काम किया है और हरविधानसभा में 30 हजार वोट हैं। उनकी पूरी बात कालबोलुआब यही है कि उनको मंत्री नहीं बनाया गया।पूरे क्षेत्र में वे ही इकलौते जनाधार वाले नेता हैं।

[poll id="6"]

प्रेस को भी मैनज करने का दावा

सिद्धार्थ कुशवाहा ने ऑडियो में कहा है कि मैंने सतना के प्रेस को ऐसे मैनेज किया था कि कांग्रेस केिालाफ एक भी न्यूज नहीं छपने दी।

अजय सिंह पर भी साधा निशानासिद्धार्थ कुशवाहा ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंहपर भी निशाना साधा और कहा कि अजय सिंह हारे तोसारी ठाकुर बिरादरी गमगीन रही। मुझे किसी जातिबिरादरी से नहीं जो मिला है, वह लड़ के मिला है।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story