रीवा

रीवा की संध्या सिंह का चयन मध्यप्रदेश की हैण्डबाल टीम में.. : REWA NEWS

रीवा की संध्या सिंह का चयन मध्यप्रदेश की हैण्डबाल टीम में.. : REWA NEWS
x
REWA NEWS. रीवा जिले की महिला हैण्डबाल खिलाड़ी संध्या सिंह का चयन मध्यप्रदेश की हैण्डबाल टीम में किया गया है। यह टीम 17 से 21 मार्च तक रायबरेली उत्तरप्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय सीनियर महिला हैण्डबाल प्रतियोगिता में भाग लेगी। रीवा जिले की प्रतिभाशाली हैण्डबाल खिलाड़ी के चयन पर जिला खेल एवं युवक कल्याण अधिकारी राजेश शाक्य तथा खेल प्रशिक्षकों एवं खिलाड़ियों ने बधाई दी है।

REWA NEWS. रीवा जिले की महिला हैण्डबाल खिलाड़ी संध्या सिंह का चयन मध्यप्रदेश की हैण्डबाल टीम में किया गया है। यह टीम 17 से 21 मार्च तक रायबरेली उत्तरप्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय सीनियर महिला हैण्डबाल प्रतियोगिता में भाग लेगी। रीवा जिले की प्रतिभाशाली हैण्डबाल खिलाड़ी के चयन पर जिला खेल एवं युवक कल्याण अधिकारी राजेश शाक्य तथा खेल प्रशिक्षकों एवं खिलाड़ियों ने बधाई दी है।

------------------------------------------------------------

श्रीमती रेखा को मिला आवास

रीवा: हर व्यक्ति का सपना अपने आवास का रहता है। लेकिन आर्थिक परेशानियों के कारण जीवनभर की कमाई से भी बहुतों का अपने आवास का सपना पूरा नहीं हो पाता। श्रीमती रेखा यादव ने बताया कि उनके परिवार की आय बहुत कम थी। पूरी आय जीवन यापन में ही व्यय हो जाती थी।

आर्थिक परेशानियों के कारण किसी तरह जैसे-तैसे करके कच्चा आवास बना लिया था। लेकिन बारिश के समय मकान से पानी टपकने के कारण आवास में पानी से बचने के लिये एक कोने में पूरे परिवार को खड़े होकर दिन गुजारना पड़ता था। बारिश के चार माह बड़े मुश्किल से कटते थे। चाहे गर्मी की तपिश हो या बारिश की टपकन सभी मौसम बड़ी मुश्किल से कटते थे।

श्रीमती रेखा यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत उसे ललपा तालाब के पास आवास की चाभी सौंपी गयी। आवास पाकर वर्षों पुराना सपना साकार होने पर प्रसन्नता हुई। श्रीमती रेखा यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह को साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना की सहायता से अपने आवास में रहने का अवसर प्राप्त हुआ तथा सारी मुश्किले दूर हो गयी।

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

    Next Story