रीवा

REWA: शातिर बदमाश स्मोंटी सिंह पर शिकंजा, पुलिस की दबिश्, इन मामलों में फरार है स्मोंटी

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:07 AM GMT
REWA: शातिर बदमाश स्मोंटी सिंह पर शिकंजा, पुलिस की दबिश्, इन मामलों में फरार है स्मोंटी
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

रीवा। जिले के फरार शातिर अपराधियों पर शिकंजा कसने पुलिस ने रविवार को दबिश देते हुये आधा दर्जन से अधिक सरहंगों को गिरतार किया है। इस दौरान कई आपराधिक मामलों में फरार चल रहे स्मोंटी सिंह के घर में भी दबिश दी गई, लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं लगा। अचानक पुलिस की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से अपराधियों के बीच हडक़ंप मच गया है। यह कार्रवाई सीएसपी शिवेन्द्र सिंह बघेल ने क्राइम ब्रांच टीम सहित शहरी थानों की पुलिस के साथ की है। सीएसपी ने जानकारी देते हुये बताया कि शातिर व इनामी अपराधियों के मूवमेंट की सूचना प्राप्त हो रही थी। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्राइम ब्रांच प्रभारी डीएसपी राजीव पाठक व उनकी टीम सहित शहर के बिछिया, विश्वविद्यालय, सिविल लाइन पुलिस के साथ अलग-अलग ठिकानों में दबिश दी गई। इस दौरान विंध्य विहार स्थित एक मकान से आधा दर्जन से अधिक सरहंग गांजा व शराब का सेवन करते हुये पकड़े गए हैं। पकड़े गए संदिग्ध युवकों के पास से गांजा की पुडिय़ा भी बरामद की गई है। सभी के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। बताया गया कि जिस मकान में संदिग्ध युवक मिले हैं, उसमें विनोद पाण्डेय नामक अपराधी ने कजा जमाकर रखा है। स्मोंटी सिंह के क्रेशर व मकान में दबिश पुलिस को सूचना प्राप्त हो रही थी कि कई संगीन मामलों में फरार चल रहे स्मोंटी सिंह द्वारा पथरगढ़ी में क्रेशर का संचालन किया जा रहा है।

सूचना पर माइनिंग टीम के साथ पथरगढ़ी स्थित के्रशर में दबिश दी गई। क्रेशर अवैध पाए जाने पर माइनिंग टीम ने कार्रवाई की है, जबकि वहां मौजूद कर्मचारियों से पूछताछ करने पर स्मोंटी सिंह बरा स्थित घर में होना पाया गया। पूछताछ के आधार पर पुलिस बल के साथ आरोपी की गिरतारी हेतु छापामार कार्रवाई की गई। हालांकि आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लगा। इसी तरह से हत्या के प्रयास मामले में फरार चल रहे शातिर अपराधी विनय सिंह के घर में भी दबिश दी गई।

इन मामलों में फरार है स्मोंटी पुलिस के मुताबिक मोस्ट वांटेड स्मांटी सिंह पर शहर के सिविल लाइन थाने में दो संगीन अपराध दर्ज जिनमें वह फरार है। बताया गया कि एक वर्ष पूर्व न्यायालय में हुये गोली काण्ड व महाराजा होटल के सामने गैंगवार की घटना में स्मांटी सिंह मुय आरोपी है। न्यायालय गोलीकाण्ड में स्मांटी ने सुपारी किलर के माध्यम से वारदात को अंजाम दिया था तो वहीं अपने दुश्मनों पर सरेराह गोली दागी थी। इस घटना में दोनों ओर से जमकर गोली बारी हुई थी, जिसमें फरियादी की शिकायत पर स्ांाटी पर अपराध दर्ज किया गया था। इसके अलावा स्मांटी पर अपहरण, हत्या व डकैती जैसे संगीन अपराध पूर्व से ही दर्ज है जो न्यायालय में विचाराधीन है। इधर विनय सिंह बघेल की भी पुलिस को तलाश है जो एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष पर हमला करने के मामले में फरार है।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story