रीवा

Rewa: नए साल का कुछ इस तरह हुआ अंत, दो गुटों में खूनी संघर्ष हुआ, अभी यहां नहीं रुकी बात फिर जो हुआ उससे हिल गया पूरा रीवा...

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:11 AM GMT
Rewa: नए साल का कुछ इस तरह हुआ अंत, दो गुटों में खूनी संघर्ष हुआ, अभी यहां नहीं रुकी बात फिर जो हुआ उससे हिल गया पूरा रीवा...
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat
रीवा। दो पक्षों के बीच मंगलवार की सांयकाल खूनी संघर्ष हो गया। इस घटना में एक युवक की बाइक को आरोपियों ने फूंक दिया। घटना में दोनों पक्ष के लोग घायल हुए है जिनको पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। घटना मनगवां स्थित पेट्रोल पंप के समीप की बताई जा रही है।

पेट्रोल डलवाकर लौट रहा था युवक अमित शुक्ला उर्फ गोल्डी निवासी मनगवां मंगलवार की सांयकाल बाइक क्र. एमपी 17 एमव्ही 7505 को लेकर पेट्रोल पंप में पेट्रोल डलवाने गया था। वह जब वापस लौटने लगा तो पेट्रोल पंप के पास ही चंदन तिवारी निवासी तिउनी अपने साथियों के साथ मिलकर युवक केा रोक लिया। आधा दर्जन लोगों ने उसे पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस घटना में पीडि़त अमित शुक्ला जान बचाकर वहां से भागा तो आरोपियों ने घटनास्थल पर छूटी उसकी बाइक को आग के हवाले कर दिया। घटना से अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया।

स्थानीय लोगों की मदद से आग पर पाया गया काबू स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक गाड़ी जलकर खाक हो चुकी थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस घटना में युवक के साथ दूसरे पक्ष से चंदन तिवारी भी घायल हुआ है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया। शासकीय जमीन में कब्जे को लेकर पूरा विवाद हुआ है। पुलिस ने दोनों पक्षों को शांति व्यवस्था बनाए रखने की हिदायत दी है।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story