रीवा

REWA : जनवासे में विवाह की रस्में हो रही थी संपन्न, विदाई की थी तैयारी, फिर हुआ कुछ ऐसा कि कन्या की जगह अर्थी लेकर लौटे....

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:06 AM GMT
REWA : जनवासे में विवाह की रस्में हो रही थी संपन्न, विदाई की थी तैयारी, फिर हुआ कुछ ऐसा कि कन्या की जगह अर्थी लेकर लौटे....
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

सतना। जनवासे में विवाह की रस्में संपन्न हो रही थी। लड़की वालों ने विदाई की पूरी तैयारियां कर ली। लड़के वाले भी दुल्हन को ले जाने उत्सुक थे, इसी बीच जनवासा व उसके बाहर चीख पुकार मच गई। दरअसल विवाह रस्मों के दूल्हे के भाई को अज्ञात वाहन रौंद कर चला गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बाराती दुल्हन की जगह अर्थी लेकर वापस लौटे। इस हादसे में शादी की खुशियां मातम में बदल गई।

उल्लेखनीय है कि दो छोटे भाइयों की बारात लेकर नागौद के हरदुआ कला से रीवा के मनगवां थाना अंतर्गत मढ़ी कला गए दिव्यांग कमलेश पुत्र रामप्रसाद साहू को शादी की रस्मों के बीच सोमवार रात जनवास के सामने अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के समय वह सड़क पार कर रहा था। इस दर्दनाक हादसे की खबर परिजन ने दूल्हा बने दोनों भाइयों लल्लू और छोटकू से तब तक छिपाए रखी, जब तक कि सभी रस्में पूरी नहीं हो गईं।

कार्यक्रम समाप्त होने के बाद किसी ने भाईयों को इस बात से अवगत कराया तो उनके होश उड़ गए। सभी की सहमति से विदाई स्थगित करते हुए अस्पताल में युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया और फिर दुल्हनों की जगह कमलेश की अर्थी लेकर बारात रीवा से नागौद लौट आई। बताया गया है कि दोनों भाइयों की शादी मढ़ी कला निवासी शिवपति साहू की बेटियों से हो रही थी।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story