रीवा

रीवा: नशीली सामग्री स्मैक के साथ युवक पकड़ाया, यूपी से खरीदता था युवक स्मैक

रीवा: नशीली सामग्री स्मैक के साथ युवक पकड़ाया, यूपी से खरीदता था युवक स्मैक
x
Rewa News: पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि युवक सोहागी थाना क्षेत्र में स्मैक बेचने की फिराक में घूम रहा है।

रीवा: सोहागी थाना अंतर्गत लाद पहाड़ के समीप पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को पकड़ा है। आरोपी युवक दयाशंकर दुबे 36 वर्ष निवासी कनेवरा थाना माण्डा प्रयागराज के पास से पुलिस ने पांच पुड़िया में 1 ग्राम 840 मिग्रा स्मैक जब्त किया है। जब्त स्मैक की कीमत 35 सौ रूपए बताई गई है। आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से युवक को न्यायालय के आदेश के बाद जेल भेज दिया गया है।

बताया गया है कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि युवक सोहागी थाना क्षेत्र में स्मैक बेचने की फिराक में घूम रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ लिया।

मिर्जापुर से लाता था

पकड़े गए युवक ने पुलिस को बताया कि वह मिर्जापुर निवासी एक महिला से स्मैक खरीद कर रीवा लाता था। रीवा जिले के सोहागी, चाकघाट और गढ़ के युवाओं को 1 हजार से अधिक कीमत पर स्मैक बेंचता था। गौरतलब है कि अभी तक जहां जिले में कफ सिरप ही पुलिस द्वारा जब्त की जाती थी। वहीं अब स्मैक जैसी नशीली सामग्री का मिलना जिले के युवाओं के लिए अच्छा संकेत नहीं है।

Ankit Pandey | रीवा रियासत

Ankit Pandey | रीवा रियासत

Web Stories, Content Creator, Publisher

    Next Story