रीवा

रीवा: सोती रही पत्नी, पति ने फांसी पर लटक कर दे दी जान

Rewa News
x
रीवा: गढ़ थाना के लालगांव चौकी अंतर्गत पनगड़ी में बीती रात पत्नी जहां निंश्चंत होकर सोती रही वहीं महिला के पति अनिल यादव ने कमरे में फांसी लगा कर अपनी जान दे दी।

रीवा: गढ़ थाना के लालगांव चौकी अंतर्गत पनगड़ी में बीती रात पत्नी जहां निंश्चंत होकर सोती रही वहीं महिला के पति अनिल यादव ने कमरे में फांसी लगा कर अपनी जान दे दी। युवक ने किस कारण से फांसी लगाई है इसका पता नहीं चल पाया है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसएल टीम ने मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। घटना को लेकर गांव में कई तरह की चर्चाएं चल रही है।

सुबह चला पता

पुलिस ने बताया कि सुबह जब पत्नी की आंख खुली तो कमरे में अपने पति की लटकती हुई लाश देख कर उसके होश उड़ गए। देखते ही देखते घटना का पता पूरे गांव में आग की तरह फैल गया। ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचनना पुलिस को दी गई।

परेशान था युवक

पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला है कि पिछले एक सप्ताह से युवक कुछ परेशान था। लेकिन युवक की परेशानी का कारण अभी स्पटष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

Next Story