रीवा

Rewa : बदवार पहाड़ के सुरंग में काम कर रहे श्रमिक की करंट से मौत, मुआवजे की मांग पर अड़े परिजन

Rewa : बदवार पहाड़ के सुरंग में काम कर रहे श्रमिक की करंट से मौत, मुआवजे की मांग पर अड़े परिजन
x
रीवा जिले (Rewa District) के गुढ स्थित बदवार  (Badwar) के पहाड़ पर बनाई जा रही टनल में काम करने के दौरान एक श्रमिक करंट की जद में आ गया और उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान बदवार निवासी विपिन पटेल के रूप में की गई है। घटना के बाद अस्पताल पहुचे परिजन मुआवजा की मांग पर अड़ गये है।

रीवा जिले (Rewa District) के गुढ स्थित बदवार (Badwar) के पहाड़ पर बनाई जा रही टनल में काम करने के दौरान एक श्रमिक करंट की जद में आ गया और उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान बदवार निवासी विपिन पटेल के रूप में की गई है। घटना के बाद अस्पताल पहुचे परिजन मुआवजा की मांग पर अड़ गये है।

यह थी घटना

बताया जा रहा है कि बदवार पहाड़ पर सुरंग बनाने का काम सड़क निर्माण कम्पनी दिलीप बिल्डकाम कर रही है। शनिवार की सुबह विपिन पटेल सुरंग बनाने के काम में लगा हुआ था। इसी बीच उसे करंट लग गया।

कम्पनी के लोगो द्वारा उसे शहर के निजी अस्पताल ईलाज के लिये ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।

50 लाख मुआवजा की मांग

मृतक परिवार के लोग सूचना मिलते ही अस्पताल पहुच गये और वे कम्पनी पर लापरवाही एवं घटना की सूचना न देने का आरोप लगाने लगे।

परिजनों की मांग है कि मृतक परिवार को 50 लाख रूपये और उसके वृद्ध माता-पिता को 10-10 हजार रूपये मासिक पेंशन दिये जाने सहित घर के एक सदस्य को नौकरी दी जाय।

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story