
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- वायरल होने के लिए कुछ...
वायरल होने के लिए कुछ भी: रीवा में किशोरी ने 'जहर' बताकर 'नमक' खाने का लाइव वीडियो स्ट्रीम किया, पुलिस के हाथ-पैर फूले

रीवा। मऊगंज जिले के हनुमना थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाहत में एक किशोरी ने बेहद खतरनाक कदम उठाया। उसने एक लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग में यह दिखाया कि वह जहर खाकर आत्महत्या कर रही है। हालांकि, पुलिस की सूझबूझ से यह नाटक सामने आया। जाँच में पता चला कि उसने 'जहर' के नाम पर 'नमक' का सेवन किया था।
मुंबई की संस्था ने दी पुलिस को सूचना
किशोरी द्वारा लाइव वीडियो में आत्महत्या की बात कहने की जानकारी मुंबई की एक संस्था ने मऊगंज के एसपी को दी। एसपी ने तुरंत हनुमना थाना प्रभारी अनिल कांकड़े को कार्रवाई का निर्देश दिया। हनुमना पुलिस के हाथ-पैर फूल गए। साइबर सेल की मदद से पुलिस ने किशोरी की लोकेशन ट्रेस की और तुरंत उसके घर पहुँच गई। जब किशोरी को थाने लाकर पूछताछ की गई, तो उसने सच्चाई बताई कि उसने रील के वायरल न होने पर यह कदम उठाया और जहर की जगह नमक का सेवन किया था।
किशोरी की हुई काउंसलिंग
पुलिस ने किशोरी को संजय गांधी अस्पताल में मेडिकल जाँच के लिए भेजा। इसके बाद थाने में उसकी काउंसलिंग की गई। थाना प्रभारी अनिल कांकड़े ने बताया कि पुलिस ने उसे दोबारा ऐसा कदम न उठाने की सलाह दी। साथ ही, उसे सोशल मीडिया पर कम समय बिताने और रील के चक्कर में अपनी जान जोखिम में न डालने की हिदायत भी दी गई। किशोरी को सकुशल उसके परिवार को सौंप दिया गया है।




