रीवा

Rewa: सीबीएसई के 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा में जवाहर नवोदय विद्यालय सिरमौर के छात्रों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

no percentage in CBSE marksheet
x

अब CBSE के रिजल्ट में केवल CGPA यानी ग्रेड पॉइंट्स ही दिए जाएंगे।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, नई दिल्ली द्वारा कक्षा दसवीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया इसमें जवाहर नवोदय विद्यालय, सिरमौर का परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय के प्राचार्य मनीष कुमार तिवारी तथा उप प्राचार्य अजय कुमार सिंह सहित समस्त स्टाफ ने छात्र-छात्राओं को बधाई दी। उल्लेखनीय है कि 12वीं का परीक्षा में 80 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया जिसका परिणाम शत प्रतिशत रहा ।

94 प्रतिशत अंक के साथ श्रेयस झा ने विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया इसी प्रकार 90.4 प्रतिशत अंक के साथ विकास गुप्ता ने द्वितीय तथा 90.4 प्रतिशत अंक के साथ सम्पदा द्विवेदी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । वाणिज्य वर्ग में अंचल पाण्डेय तो मानविकी में श्रेया त्रिपाठी विद्यालय की टापर रही हैं । 12वीं के विज्ञान वर्ग में कंप्यूटर साइंस का औसत परिणाम 85.72 प्रतिशत रहा। गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष अर्थशास्त्र का परीक्षा परिणाम काफी उत्कृष्ट रहा है ।

अर्थशास्त्र का विषय औसत 74.3 प्रतिशत रहा। मानविकी वर्ग में भूगोल का विषय औसत 76.19 प्रतिशत रहा है। इसी क्रम में दसवीं कक्षा में कुल 79 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए तथा परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा । कक्षा दसवीं में 90 प्रतिशत छात्र-छात्राओं का प्राप्तांक 75 प्रतिशत से अधिक रहा । 95.2 प्रतिशत अंक के साथ कृतिका त्रिपाठी स्कूल में प्रथम ,94.6 प्रतिशत अंक के साथ सोनाक्षी द्विवेदी द्वितीय ,92.6 प्रतिशत अंक के साथ विशाल सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । दसवीं में सर्वाधिक विषय औसत 87.09 प्रतिशत के साथ हिंदी का रहा है। गणित में पांच छात्र -छात्राएओं ने 99 अंक प्राप्त किए जो बड़ी उपलब्धि है।

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story