रीवा

आज से चलेगी Habibganj से Rewa स्पेशल Train, पढ़िए पूरी खबर : REWA NEWS

आज से चलेगी Habibganj से Rewa स्पेशल Train, पढ़िए पूरी खबर : REWA NEWS
x
रीवा (REWA NEWS) । होली के अवसर पर भोपाल (Bhopal) से रीवा (Rewa) के लिए रेवांचल स्पेशल (Revanchal Special) ट्रैन (Train) चलेगी। यह ट्रैन (Train) 26 से 28 मार्च तक भोपाल से रीवा के बीच तीन फेरा लगायेगी। इस बाबत पश्चिम मध्य रेलवे ने सूचना पूर्व में ही जारी कर दी है।

रीवा (REWA NEWS) । होली के अवसर पर भोपाल (Bhopal) से रीवा (Rewa) के लिए रेवांचल स्पेशल (Revanchal Special) ट्रैन (Train) चलेगी। यह ट्रैन (Train) 26 से 28 मार्च तक भोपाल से रीवा के बीच तीन फेरा लगायेगी। इस बाबत पश्चिम मध्य रेलवे ने सूचना पूर्व में ही जारी कर दी है।

नियमित रेवांचल ट्रैन (Train) की स्थिति को देखते हुए पमरे ने यह घोषणा हमेशा की तरह कर दी है। इस स्पेशल ट्रैन (Train) के स्लीपर कोच में अभी पांच सौ से ज्यादा सीट बुकिंग के लिए उपलब्ध हैं। इस स्पेशल ट्रैन (Train) में एक सेकेण्ड एसी कोच, 2 थर्ड एसी कोच, 10 स्लीपर कोच व 4 सामान्य श्रेणी के कोच होंगे। जारी सूचना के मुताबिक गाड़ी संया 02175 रात 10.55 बजे हबीबगंज स्टेशन से चलेगी और अगली सुबह 9 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी।

30 व 31 मार्च को चलेगी स्पेशल ट्रेन

फिर सुबह 11 बजे यह स्पेशल ट्रैन (Train) वापस हबीबगंज के लिए रवाना हो जायेगी। इसी तरह वापसी के लिए 30 व 31 मार्च को यह होली स्पेशल ट्रैन (Train) रीवा से हबीबगंज के लिए चलेगी। गाड़ी संख्या 02178 रीवा स्टेशन से 30-31 मार्च को रात सवा 10 बजे रवाना होगी और अगली सुबह 8 बजे हबीबगंज स्टेशन में यात्रियों को उतारेगी।

बता दें कि नियमित रेवांचल ट्रैन (Train) में उक्त दिनांक को वेटिंग संख्या दो सौ पा कर चुकी है। इस कारण पमरे ने स्पेशल ट्रैन (Train) चलाने का निर्णय लिया है, जिसमें सफर करने के इच्छुक यात्रियों हेतु आरक्षण सुविधा भी प्रारम्भ कर दी गई है।

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

    Next Story