रीवा

Rewa : भड़भड़ाकर गिरी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की सीलिंग, गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल

Rewa : भड़भड़ाकर गिरी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की सीलिंग, गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल
x
Rewa / रीवा : रीवा (Rewa) के श्यामशाह मेडिकल कालेज (Shyam Shah Medical College)  के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल (Super Specialty Hospital Rewa) के ग्राउंड फ्लोर पर लिफ्ट के सामने सीलिंग सोमवार को भरभरा कर गिर गई। सीलिंग गिरने की घटना सामने आते ही अस्पताल प्रशासन में खलबली मच गई।

Rewa / रीवा : रीवा (Rewa) के श्यामशाह मेडिकल कालेज (Shyam Shah Medical College) के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल (Super Specialty Hospital Rewa) के ग्राउंड फ्लोर पर लिफ्ट के सामने सीलिंग सोमवार को भरभरा कर गिर गई। सीलिंग गिरने की घटना सामने आते ही अस्पताल प्रशासन में खलबली मच गई।

बड़ा हादसा टला

सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर में यह हादसा हुआ है। गनीमत रही सुबह का समय होने के कारण पब्लिक नही थी। अस्पताल टाइम में यह सीलिंग अगर गिरती तो बड़ी घटना होने से इंकार नही किया जा सकता।

गुणवत्ता पर उठ रहा सवाल

200 बिस्तरों वाली सुपर स्पेशलिटी अस्पताल (Super Specialty Hospital Rewa) के निर्माण में पैसे पानी की तरह बहाये गये है, लेकिन निर्माण कार्य के गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के सीलिंग गिरने की यह कोई पहली घटना नही है। इसके पूर्व भी सीलिंग गिरने की घटना हो चुकी है। इसी तरह से भवन की साज-सज्जा लगातार उखड़ रही है।

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story