
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा में भारी ट्रैफिक...

सावन के अंतिम सोमवार को रीवा में भारी ट्रैफिक जाम: सावन के अंतिम सोमवार को रीवा शहर में श्रद्धालुओं और आम जनता दोनों को भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा. सड़कों पर पुलिस की व्यवस्था पर्याप्त न होने के कारण यह समस्या और बढ़ गई, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. मुख्य रूप से मंदिरों की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों की वजह से जाम लगा, जिससे शहर के कई व्यस्त इलाकों में वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं. मानस भवन से लेकर प्रकाश चौराहे और कमिश्नरी के आसपास के इलाकों में दो घंटे से भी ज्यादा समय तक वाहन फंसे रहे. यही हाल ताला हाउस और मार्तण्ड स्कूल रोड का भी रहा.
जाम में दो घंटे तक फंसे रहे वाहन
इस भारी जाम के दौरान पुलिस की अनुपस्थिति ने यातायात व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. शहर के व्यस्ततम चौराहों और मार्गों पर पुलिस कर्मियों की पर्याप्त संख्या में तैनाती नहीं होने के कारण यातायात पूरी तरह से चरमरा गया. एक ओर जहां मानस भवन से लेकर प्रकाश चौराहा तक वाहन रेंग रहे थे, वहीं दूसरी ओर ताला हाउस और मार्तण्ड स्कूल रोड पर भी यही स्थिति थी. लोगों का कहना था कि अगर पुलिसकर्मी मौजूद होते तो शायद जाम को इस हद तक बढ़ने से रोका जा सकता था.
अव्यवस्थित पार्किंग और शोभायात्रा बनी जाम का कारण
शिल्पी प्लाजा के पास एक शोभायात्रा निकलने के दौरान वाहनों को रोका गया था, जिसके बाद अन्य वाहन चालकों ने वैकल्पिक रास्तों से निकलने की कोशिश की. लेकिन वे भी जाम में फंस गए. इसके अलावा, ताला हाउस और मार्तण्ड स्कूल मार्ग में लोग अक्सर अपनी गाड़ियां सड़कों में ही पार्क कर देते हैं. इसी मार्ग में स्थित 'पेट पूजा', 'भारत प्लास्टिक', 'प्रसादम', 'कैफे ठिकाना', 'स्ट्रीट किचन' और 'रेन फारेस्ट' जैसी दुकानों में आने वाले ग्राहक भी सड़कों में ही वाहनों को पार्क करते हैं, जिसकी वजह से घंटों तक जाम लगा रहता है.
अतिक्रमण और व्यावसायिक प्रतिष्ठान कारण
ट्रैफिक जाम की समस्या का एक बड़ा कारण इन मार्गों पर दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों द्वारा किया गया अतिक्रमण भी है. इस समस्या को दूर करने के लिए प्रशासन ने पुराने बाणसागर कार्यालय में मुफ्त पार्किंग की व्यवस्था भी कराई है, लेकिन इसके बावजूद लोग अपनी सुविधा के अनुसार सड़कों पर ही गाड़ियां खड़ी कर देते हैं, जिससे जाम की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है.
Rewa Riyasat News
2013 में स्थापित, RewaRiyasat.Com एक विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है जो पाठकों को तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें प्रदान करता है। हमारा उद्देश्य स्थानीय से लेकर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय घटनाओं तक की भरोसेमंद जानकारी पहुंचाना है।




