रीवा

सड़क हादसों में महिला समेत चार की मौत....

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:06 AM GMT
सड़क हादसों में महिला समेत चार की मौत....
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

सतना. जिले में अलग अलग हुए सड़क हादसों के दौरान महिला समेत चार व्यक्तियों की मौत हो गई। जबकि एक घटना में ट्रैक्टर ट्रॉली सवार बाराती घायल हुए हैं। घटनाओं के बाद संबंधित थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए जांच कार्रवाही शुरू कर दी है।


[poll id="6"]


ट्रैक्टर ने मारी टक्कर मैहर थाना पुलिस के अनुसार, सीमा सोनी पत्नी सोनेलाल सोनी (45) निवासी दारापत्ती थाना भदोही जिला मिर्जापुर की मृत्यु हुई है। प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि सीमा परिवार के साथ देवी दर्शनऔर नाती का मुण्डन कराने मैहर आई थी। जब वह दर्शन के बाद ऑटो में सवार होकर रेलवे स्टेशन की ओर जा रही थी तीाी सुबह करीब 10 बजे पीछे से आए ट्रैक्टर चालक ने ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही सीमा सड़क पर गिरी और अचेत हो गई। इस बीच ट्रैक्टर चालक मौके से वाहन समेत भाग निकला। सीमा को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कार से टकराई बाइक दूसरी घटना भी मैहर क्षेत्र की है। बताया गया है कि आमातारा निवासी राजेश्वर कोल पुत्र रामकृपाल कोल (26) की मृत्यु हुई है। राजेश्वर अपने साथी गुड्डू कोल पुत्र छंगू कोल (20) निवासी आमातारा व रामसुजान कोल पुत्र सुन्दर कोल (22) निवासी लखनपुर के साथ मोटर साइकिल में सवार होकर गांव जा रहा था। तभी नरौरा गांव के पास कार की टक्कर लगने से राजेश्वर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके दोनों साथी प्राथमिक इलाज के बाद सिविल अस्पताल मैहर से रेफर कर दिए गए।

बाइक ने मारी टक्कर सिंहपुर थाना अंतर्गत आमा गांव में लक्ष्मी लोधी पुत्र स्व. नंदा लोधी (60) की मोटर साइकिल की टक्कर लगने से रविवार की रात मृत्यु हो गई। सूत्रों के अनुसार, मूल रूप से चकहट निवासी लक्ष्मी अपने ससुराल आमा में रहता था। रात करीब साढ़े 11 बजे वह गांव की पुलिया के पास जा रहा था तभी बाइक चालक ने पीछे से टक्कर मार दी। आरोपी मौके पर ही वाहन छोड़ भाग निकला। ग्रामीणों की सूचना पर लक्ष्मी को अचेत हालत में उसका भतीजा पंकज लोधी अस्पताल लेकर पहुंचा जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

अनियंत्रित हुई बाइक अमरपाटन थाना अंतर्गत बबलू तिवारी ढाबा के पास रविवार और सोमवार की रात करीब एक बजे सड़क किनारे रखी मुरुम में मोटर साइकिल अनियंत्रित हो गई। इस दौरान गिरकर घायल हुए युवक को मेडिकल कॉलेज रीवा भेजा गया जहां उसकी मृत्यु हो गई। मृतक का नाम सुनील शुक्ला पुत्र उग्रसेन शुक्ला निवासी तितरा जिला सीधी बताया जा रहा है। घटना से आक्रोशित मृतक के परिजनों को थाना प्रभारी ने समझाइश देते हुए शव लेकर रवाना कर दिया।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story