
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- अस्पताल को भी नहीं...
अस्पताल को भी नहीं छोड़ा! जहां सैकड़ों लोग दुःख-दर्द में होते हैं, ये मोहतरमा वहां बेहूदा ठुमके रिकॉर्ड कर रही; मामला रीवा के SGMH के ICU के पास रील बनाने का

- रीवा के संजय गांधी अस्पताल में युवती ने आईसीयू के पास रील बनाई।
- फिल्मी गानों पर ठुमके लगाते हुए रील का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।
- अस्पताल के CMO ने नाराजगी जताते हुए कहा – यहां डांस की जगह नहीं है।
- अस्पताल प्रबंधन ने जांच के निर्देश दिए, कार्रवाई की तैयारी।
रीवा (मध्यप्रदेश) – विंध्य क्षेत्र के सबसे बड़े संजय गांधी अस्पताल में आईसीयू के पास एक मोहतरमा द्वारा बेहूदा ठुमके लगाते हुए रील बनाए जाने का मामला सामने आया है। वायरल वीडियो में युवती फिल्मी गानों पर ठुमके और पोज करती दिखाई दे रही है। बताया गया कि रील शैलू शर्मा नाम की युवती ने बनाई और उसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। वीडियो वायरल होते ही यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया।
CMO बोले – अस्पताल इलाज की जगह है, डांस और रील की नहीं
अस्पताल के CMO यत्नेश त्रिपाठी ने मामले पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि संजय गांधी अस्पताल में रोजाना सैकड़ों गंभीर मरीज भर्ती रहते हैं। यहां लोग दर्द और जीवन-मृत्यु की स्थिति से गुजरते हैं। ऐसे स्थान पर इस तरह रील बनाना असंवेदनशील और अनुचित है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर संबंधित व्यक्ति पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
विंध्य का सबसे बड़ा अस्पताल, फिर कैसे हुई एंट्री?
संजय गांधी अस्पताल विंध्य क्षेत्र का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है। यहां भाजपा से, सतना, सीधी, सिंगरौली, उमरिया सहित कई जिलों से मरीज आते हैं। अस्पताल में आईसीयू के बाहर रील बनना यह सवाल खड़ा करता है कि सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी कहां थी? जिस स्थान पर एक मरीज के साथ एक ही अटेंडर की अनुमति है, वहां रील कैसे बनाई गई?
रीवा में बढ़ रहा है रील संस्कृति का चलन
रीवा में पहले स्कूल, कॉलेज, मंदिर और चौराहों पर युवाओं द्वारा रील बनाने के मामले सामने आते रहे हैं, लेकिन अब यह चलन अस्पताल जैसी संवेदनशील जगहों तक पहुंच गया है। इससे मानवीय संवेदनाओं पर सवाल उठ रहे हैं। जहां लोग अपने परिजनों की जान बचाने के लिए परेशान रहते हैं, वहीं वहीं कुछ लोग सोशल मीडिया फॉलोअर्स के लिए वीडियो शूट कर रहे हैं।
प्रबंधन ने लिया संज्ञान, होगी सख्त कार्रवाई
वीडियो वायरल होने के बाद अब अस्पताल प्रबंधन जांच के लिए टीम गठित कर रहा है। जांच में यह पता लगाया जाएगा कि युवती अस्पताल में कैसे पहुंची, उसके साथ कौन था और किसकी अनुमति से रील बनाई गई। प्रबंधन का कहना है कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए कड़े नियम लागू किए जाएंगे।
Rewa Riyasat News
2013 में स्थापित, RewaRiyasat.Com एक विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है जो पाठकों को तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें प्रदान करता है। हमारा उद्देश्य स्थानीय से लेकर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय घटनाओं तक की भरोसेमंद जानकारी पहुंचाना है।




