रीवा

रीवा में परिवहन विभाग ने 6 बसों को जब्त किया, 41 बसों के कटे चालान

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
29 Dec 2023 5:54 PM GMT
Updated: 2023-12-29 17:59:22
रीवा में परिवहन विभाग ने 6 बसों को जब्त किया, 41 बसों के कटे चालान
x
रीवा में परिवहन विभाग ने 6 बसों को जब्त किया, 41 बसों के कटे चालान

रीवा: कलेक्टर रीवा एवं मऊगंज के निर्देशों के अनुसार रीवा परिवहन विभाग द्वारा आरटीओ रीवा के साथ मिलकर परिवहन सुरक्षा स्क्वाड रीवा एवं परिवहन चेक पोस्ट हनुमना एवं चाकघाट द्वारा एक साथ यात्री बसों के विरुद्ध जांच अभियान चलाकर कार्यवाही करते हुए 168 बसों को चेक किया गया। जिनमें 6 बसों का फिटनेस शर्तो के अनुरूप नहीं पाया गया जिन्हें जप्त कर लिया गया है। इसके अलावा 41 बसों के विरुद्ध परमिट शर्तों का उल्लंघन करते पाए जाने पर मौके पर ही चालानी कार्रवाई की गई। यह कार्यवाही मऊगंज-हनुमना, रीवा-सतना मार्ग के साथ ही रीवा-प्रयागराज मार्ग पर की गई।

जांच के दौरान बसों में परमिट, फिटनेस, ड्राइविंग लाइसेंस, अग्निशमन यंत्र, स्पीड गवर्नर आपातकालीन द्वार के साथ ही कोहरे के कारण बसों की लाइट इंडिकेटर बैक लाइट की विशेष रूप से जांच की गई।

ठंड के कारण सड़क मार्ग पर दुर्घटना होने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है जिसके कारण जिला परिवहन अधिकारी रीवा द्वारा अपने मातहत स्टाफ के साथ मिलकर यात्री बसों की जांच की गई और नियम विरुद्ध संचालन के कारण उनके चालान बनाए गए, साथ ही सभी को यह समझाइश भी दी गई कि मार्ग पर अत्यधिक कोहरा होने के कारण बसों को नियंत्रण में ही चलाएं। मार्ग पर चलते समय लाइट इंडीगेटर का सही इस्तेमाल करें जिससे दुर्घटनाओं से बचा जा सके। इस कार्यवाही में आरटीओ रीवा के साथ प्रभारी परिवहन सुरक्षा स्क्वाड, प्रभारी परिवहन चेक पोस्ट हनुमना और परिवहन चेक पोस्ट चाकघाट का स्टाफ शामिल रहा। इस चालानी कार्यवाही से 96000 रुपए का राजस्व अर्जित किया गया।

Next Story