- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा: 143500 रूपए का...
रीवा
रीवा: 143500 रूपए का RTO ने 3 वाहनों पर लगाया जुर्माना
Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
25 Dec 2023 5:47 AM GMT
x
रीवा परिवहन विभाग द्वारा कलेक्टर रीवा के आदेशानुसार प्रधानमंत्री सड़क मार्ग के साथ साथ रीवा जवा सिरमौर बैकुंठपुर मनगवा रायपुर मार्ग पर वाहनों के विरुद्ध जांच अभियान चलाया गया।
जांच अभियान के दरमियांन तीन बिना परमिट ट्रक जप्त किए गए थे इन ट्रकों को जांच के दौरान रोक कर चेक किया गया तो इन वाहनों पर परमिट से संबंधित कोई भी दस्तावेज नहीं पाएं गए उक्त तीनों ट्रक रीवा सिरमौर जवा, सगरा से रायपुर होते हुए प्रयागराज मार्ग एवं रीवा चोरहटा बाईपास पर चलते हुए पाया गया।
इधर कई दिनों से यह शिकायत प्राप्त हो रही थी कि ग्रामीण मार्गो से होकर बड़े वाहन काफी मात्रा में परिवहन कर रहे हैं।यह कार्रवाई आरटीओ रीवा के निर्देशन में परिवहन सुरक्षा स्क्वाड के द्वारा की गई।
Next Story