रीवा

REWA के रहने वाले डॉक्टर की अंबिकापुर में सड़क दुर्घटना में मौत

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:14 AM GMT
REWA के रहने वाले डॉक्टर की अंबिकापुर में सड़क दुर्घटना में मौत
x
रीवा/प्रतापपुर : सड़क में अचानक आए आवारा मवेशी से टकराकर बाइक सवार एक डाॅक्टर की जान चली गई। पुलिस ने बताया कि प्रतापपुर से लगे पेंडारी

रीवा/प्रतापपुर : सड़क में अचानक आए आवारा मवेशी से टकराकर बाइक सवार एक डाॅक्टर की जान चली गई। पुलिस ने बताया कि प्रतापपुर से लगे पेंडारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ 54 वर्षीय डाॅ. उमेश कुमार शुक्ला गुरुवार की देर शाम को अंबिकापुर से बाइक से अकेले पेंडारी जा रहे थे। इसी बीच प्रतापपुर रोड में सकालो के पास गाय से टकराकर वे घायल हो गए। उन्हें पुलिस की डायल 112 टीम ने मेडिकल काॅलेज अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इससे पहले ही उनकी मौत हो गई थी। यहां डाॅक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। घटना की सूचना सुबह उनके परिजन, रिश्तेदार व नजदीकी अंबिकापुर मेडिकल काॅलेज अस्पताल पहुंचे थे। REWA resident doctor dies in road accident in Ambikapur डाॅ. उमेश कुमार शुक्ला मूलत: मध्यप्रदेश के रीवा जिले के ग्राम देवारी के रहने वाले थे। वे आयुर्वेद डाॅक्टर थे और उनकी पोस्टिंग सूरजपुर जिले के पेंडारी प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में थी। वे किसी काम से अंबिकापुर जिला आयुष कार्यालय आए थे। उनके साथ विभाग के एक और डाॅ. उधम प्रसाद मिश्र अंबिकापुर आए थे। दोनों अपनी-अपनी बाइक में थे। साथी डाॅक्टर को ग्रामीणों ने फोन कर बताया तो चला पता अंबिकापुर से डाॅ. उमेश कुमार शुक्ला व उनके साथी डाॅ. उधम प्रसाद मिश्र अपनी -अपनी बाइक से वापस प्रतापपुर लौटे रहे थे। रास्ते में डाॅ. मिश्र कुछ आगे निकल गए थे। वे कल्याणपुर के पास पहुंचे तो उनके मोबाइल पर एक नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि डाॅ. शुक्ला का सकालो के पास एक्सीडेंट हो गया है। वे वापस सकालो पहुंचे तो डाॅ. शुक्ला खून से लथपथ थे। तब तक 112 वाहन भी आ गई। उससे डाॅ. शुक्ला को लेकर मेडिकल काॅलेज पहुंचे जहां डाॅक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story