रीवा

Rewa Railway News: त्यौहारी सीजन में वेटिंग का झंझट ख़त्म, रीवा-भोपाल के बीच आधा दर्जन ट्रेनें दौड़ेंगी, पढ़ें...

Rewa Udaipur City Express Train
x
रीवा. रेलवे ने त्यौहारों को देखते हुए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. रक्षाबंधन के लिए भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से रीवा के लिए आधा दर्जन ट्रेनें चलाई जाएंगी.

रीवा. रेलवे ने त्यौहारों को देखते हुए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. रक्षाबंधन के लिए भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से रीवा के लिए आधा दर्जन ट्रेनें चलाई जाएंगी.

वहीं भोपाल से अगरतला के लिए भी दो स्पेशल गाड़ियां चलेंगी. इसका फायदा सतना व रीवा के यात्रियों को मिलेगा. दरअसल, यात्रियों को रक्षाबंधन पर वेटिंग अधिक होने के कारण परेशान नहीं होना पड़े, इसलिए पश्चिम मध्य रेल ने सुपरफास्ट ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. रक्षाबंधन 12 को है. अगस्त माह के पहले सप्ताह से ही कई नई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों से चालू हो जाएंगी.

बताया गया कि त्यौहार में सबसे ज्यादा भोपाल, इंदौर और नई दिल्ली से आने और जाने में यात्रियों को समस्या होती है. कंफर्म टिकट नहीं मिलने से कई लोग यात्रा टाल देते हैं, लेकिन इस बार रीवा-भोपाल के बीच ट्रेनों की संख्या बढ़ाने से सफर आसान हो जाएगा. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि सभी स्पेशल ट्रेनों में टिकट बुकिंग शुरू कर दी गई है.

रीवा से भोपाल के बीच इन ट्रेनों का संचालन होगा (These trains will operate between Rewa to Bhopal)

  1. ट्रेन 02189/02190 रानी कमलापति-रीवा-रानी कमलापति (Rewa Rani Kamlapati Train) के बीच दो-दो ट्रिप: 02189 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल 5 अगस्त व 12 अगस्त को भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से 10.15 बजे चलकर सुबह 6.15 बजे सतना व 7.20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी. 02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल 6 व 13 अगस्त को रीवा स्टेशन से शाम 6.50 बजे प्रस्थान कर 7.55 बजे सतना व सुबह 4.30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी. ट्रेन में 1 वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी, 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 5 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, 3 सामान्य श्रेणी सहित कुल 22 कोच रहेंगे.
  2. ट्रेन संख्या 02179/02180 रानी कमलापति-रीवा-रानी कमलापति के मध्य दो-दो ट्रिप: 02179 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 7 व 14 अगस्त को रानी कमलापति स्टेशन से रात 9.15 बजे प्रस्थान कर 6.15 बजे सतना व 7.20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी. 02180 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल 8 व 15 अगस्त को रीवा स्टेशन से शाम 6.50 बजे प्रस्थान कर, 7.55 बजे सतना व सुबह 4.30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी. ट्रेन में 1 वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी, 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 5 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, 3 सामान्य श्रेणी सहित कुल 22 कोच रहेंगे.
  3. 02174/02173 रीवा-रानी कमलापति-रीवा के मध्य दो-दो ट्रिप: 02174 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल 9 व 16 अगस्त को रीवा स्टेशन से 6.50 बजे प्रस्थान कर 7.55 बजे सतना व सुबह 4.30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी. 02173 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट 10 व 17 अगस्त को रानी कमलापति स्टेशन से रात 10.15 बजे प्रस्थान कर सुबह 6.20 बजे सतना व 7.20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी. ट्रेन में 1 वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी, 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 5 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआर सहित कुल 24 कोच रहेंगे.
  4. ट्रेन 02177- रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल 21 अगस्त को रानी कमलापति स्टेशन से सुबह 5.45 बजे रीवा के लिए चलेगी.
  5. ट्रेन 02178- रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल 21 अगस्त को रीवा स्टेशन से शाम 6.50 बजे चलेगी.

भोपाल-अगरतला की स्पेशल ट्रेनों से राहत

  • ट्रेन 01665 रानी कमलापति-अगरतला वीकली स्पेशल ट्रेन 4 अगस्त से 29 सितंबर तक हर गुरुवार को रानी कमलापति स्टेशन से दोपहर 3.30 बजे चलकर, तीसरे दिन रात 8 बजे अगरतला पहुंचेगी. भोपाल आने-जाने वाले सतना के यात्रियों को राहत मिलेगी.
  • ट्रेन 01666 अगरतला-रानी कमलापति स्पेशल 7 अगस्त से 2 अक्टूबर तक हर रविवार को अगरतला स्टेशन से दोपहर तीन बजे चलेगी. तीसरे दिन 4.35 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी. यह ट्रेन भी सतना-मैहर होकर चलेगी.
Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story