रीवा

रीवा: नगर निगम के राजस्व निरक्षको पर गिरी गाज, इंक्रीमेंट और वेतन रुका, इन पर हुई कार्रवाई

रीवा: नगर निगम के राजस्व निरक्षको पर गिरी गाज, इंक्रीमेंट और वेतन रुका, इन पर हुई कार्रवाई
x
नगर निगम आयुक्त संस्कृति जैन ने लक्ष्य से कम कर वसूली के लिए राजस्व निरीक्षकों एवं सहायक राजस्व निरीक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई की है।

रीवा। नगर निगम आयुक्त संस्कृति जैन ने लक्ष्य से कम कर वसूली के लिए राजस्व निरीक्षकों एवं सहायक राजस्व निरीक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई की है। निगमायुक्त ने 16 सहायक राजस्व निरीक्षकों की दो दो वेतन वृद्धि तथा 20 सहायक राजस्व निरीक्षकों का 5-5 दिन का वेतन रोकने का निर्देश जारी किया है।

निगमायुक द्वारा ली गई राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात सामने आई कि लोगों के पास 66 करोड़ रुपये बकाया है। इसके विरुद्ध अभी तक मात्र 12.5 करोड़ रुपये की वसूली आई है। संपतिकर की बकाया करोड़ रुपये पिछला भी शामिल है। इसी तरह मकानों एवं राशि में 42 दुकानों का 4.84 करोड़ बकाया है जिसमें केवल 1.85 करोड़ रुपये की वसूली हो सकी है। जलकर का 14 करोड़ रुपये पिछला बकाया सहित 15 करोड़ रुपये बकाया है जिसके विरुद्ध अभी तक मात्र 3 करोड़ दो लाख की वसूली आई है।

निगम आयुक्त वसूली की प्रगति निर्धारित लक्ष्य के अनुरुप कराने, प्रतिदिन की समीक्षा करने, आवश्यक प्रयास, उपाय, कार्रवाई करने हेतु जोनवाइ अधिकारियों को दायित्व सौंपे गये हैं। इनके द्वारा कार्ययोजना बनाकर बकायादारों के विरुद्ध शीघ्र कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी।

इन पर हुई कार्रवाई

समीक्षा बैठक में 15 प्रतिशत से कम वसूली करने वाले राजकुमार तिवारी, भगवानदास मिश्रा, राहूल छुटेले, आयुष पाण्डेटा, सर्वेश दुबे, मुकेश तिवारी, शिवप्रसाद पाण्डेय, राजेश निगम, अमित पराठिया, उपेन्द्र मिश्रा, अंकिता गुमा बालेन्द्र सिंह, प्रेमचन्द मिश्रा, रामकरण वर्मा, विकास सिंह, मिठाई लाल साहू सठक राजस्व निरीक्षकों की रोकने का निर्देश निगमायुक्त ने दिया है। 12-2 वेतनवृद्धि जनवरी में लक्ष्य से 50 प्रतिशत से कम वसूली करने वाले 20 समयक राजस्व निरीक्षकों का अनवरी 2024 का 5 दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया गया है।

Next Story