रीवा

Rewa के पुलिसकर्मी की ट्रेन से गिरने पर मौत, ड्यूटी से लौट रहा था आरक्षक

Rewa के पुलिसकर्मी की ट्रेन से गिरने पर मौत, ड्यूटी से लौट रहा था आरक्षक
x

रीवा न्यूज़ 

रीवा के गढ़ थाने के पुलिस आरक्षक की ट्रेन से गिरने से मौत.

रीवा (Rewa News): हाईकोर्ट से केश डायरी लेकर वापस लौट रहे एक आरक्षक की ट्रेन से गिरने के कारण मौत हो गई हैं। घटना मंगलवार के सुबह शंकरगढ़ रेल्वे स्टेशन की बताई जा रही है। मृतक की पहचान अमरदीप चौधरी निवासी सोहरवा थाना सोहगी के रूप में की गई हैं। वह रीवा जिले के गढ़ थाना में आरक्षक के पद पदस्थ था।

सूचना पर पहुची रेल्वे पुलिस आरक्षक को प्रयागराज के अस्पताल ले गई। जंहा पीएम के बाद शव परिजनों को सौपा जाएगा।

सतना की बजाए पहुच गया शंकरगढ़

बताया जा रहा है कि आरक्षक को ट्रेन में नींद आ जाने के कारण वह सतना स्टेशन में उतरने के बजाए शंकरगढ़ पहुच गया। वह शंकरगढ़ स्टेशन में ट्रेन से उतरने के दौरान प्लेटफार्म पर गिर गया और गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई।

गढ़ थाना प्रभारी ओंकर तिवारी ने बताया कि आरक्षक अमरदीप जबलपुर हाईकोट विभाग का काम लेकर गया हुआ था। जबलपुर से हाईकोट से वह केस डायरी लेकर लौट रहा था, सतना रेल्वे स्टेशन में उसें नीद लग जाने के कारण वह शकरगढ़ स्टेशन में ट्रेन से उतरने लगा और यह हादसा हो गया।

Next Story