रीवा

रीवा में चोरी का खुलासा: 90 हजार, मोबाइल, बाइकें बरामद

रीवा में चोरी का खुलासा: 90 हजार, मोबाइल, बाइकें बरामद
x
रीवा पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए 90,000 रुपये, दो एंड्रॉयड मोबाइल व 5 मोटरसाइकिलें जब्त कीं, आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

रीवा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चोरी के एक मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 90,000 रुपये नगद, दो एंड्रॉयड मोबाइल और पांच मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक रीवा विवेक सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमती आरती सिंह के निर्देशन में की गई।

थाना गुढ़ में दिनांक 03/08/25 को एक फरियादी ने एंड्रॉयड मोबाइल और 90,000 रुपये चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने चोर की तलाश शुरू की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी विवेक पटेल (24) पुत्र रजनीत पटेल, निवासी ग्राम खजुहा, जिला रीवा को हिरासत में लिया।

पूछताछ में आरोपी विवेक पटेल ने चोरी की वारदात को स्वीकार करते हुए अन्य चोरियों में शामिल होने की जानकारी दी। आरोपी ने बताया कि उसने थाना गुढ़ के दो अन्य मामलों और अन्य थाना क्षेत्रों के अपराधों में भी चोरी की है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने 05 मोटरसाइकिलें और कुल 09 नग मोबाइल बरामद किए।

इसके बाद, आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जिसका थाना रायपुर कर्चुलियान, थाना बिछिया के द्वारा पीआर लेकर विवेचना की जा रही है।

बरामद माल का विवरण:

  1. चोरी गया 90,000 रुपये नगद।
  2. 02 नग एंड्रॉयड मोबाइल, जिनकी कीमत लगभग 140000 रुपये है।
  3. 05 नग मोटरसाइकिलें, जिनकी कुल कीमत लगभग 200000 रुपये है।

इस कार्रवाई को सफल बनाने में थाना गुढ़ के उपनिरीक्षक राकेश वर्मा, आरक्षक 124 द्वारिका पटेल, आरक्षक 506 अयोध्या प्रसाद प्रजापति, आरक्षक 892 रामरतन वर्मा, आरक्षक 323 मनोज द्विवेदी, आरक्षक 325 मनोज निनामा, आरक्षक 1139 विपिन यादव, आरक्षक 403 मयंक गौतम, आरक्षक 306 योगेन्द्र सिंह, आरक्षक 306 राजकुमार गुप्ता, आरक्षक 254 अनिल दाहिया, आरक्षक 642 सरोवर हलदार, आरक्षक 626 अनामिका द्विवेदी, 352 काशीनाथ यादव, और 373 रामनाथ पटेल का सराहनीय योगदान रहा।





Next Story