रीवा

रीवाः यूपी के तस्करो से पुलिस ने जब्त किया नशीली सिरप, 4 गिरफ्तार

Aaryan Puneet Dwivedi
9 March 2021 8:05 PM GMT
रीवाः यूपी के तस्करो से पुलिस ने जब्त किया नशीली सिरप, 4 गिरफ्तार
x
रीवा। बोलेरो गाड़ी से नशीली सिरप की खेप लेकर जा रहे बदमाशों को रतहरा में सिटी कोतवाली पुलिस ने घेराबन्दी कर मौके से 04 तस्करों को गिरफ्तार करके बुलेरो वाहन से 330 शीशी नशीली कफ़ सिरप सहित बोलेरो गाड़ी जप्त किया है। दरअसल मुख़बिर से पुलिस को सूचना पर कोतवाली के उपेन्द्र सिंह परिहार व अन्य पुलिस स्टाफ द्वारा रतहरा में घेराबन्दी कर बोलेरो को रूकवाया गया। उनके पास से नशीली सिरप जब्त किया है।

रीवा। बोलेरो गाड़ी से नशीली सिरप की खेप लेकर जा रहे बदमाशों को रतहरा में सिटी कोतवाली पुलिस ने घेराबन्दी कर मौके से 04 तस्करों को गिरफ्तार करके बुलेरो वाहन से 330 शीशी नशीली कफ़ सिरप सहित बोलेरो गाड़ी जप्त किया है। दरअसल मुख़बिर से पुलिस को सूचना पर कोतवाली के उपेन्द्र सिंह परिहार व अन्य पुलिस स्टाफ द्वारा रतहरा में घेराबन्दी कर बोलेरो को रूकवाया गया। उनके पास से नशीली सिरप जब्त किया है।

4 आरोपित गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि गाड़ी की तलाशी लेने पर बोलेरो सवार आरोपी बबलू उर्फ बल्लू खान पिता नम्मू खान 26 साल, राहुल इस्लाम पिता नजमुल इस्लाम खान 30 साल, राजा अली पिता समसुद्दीन खान 18 साल, शाहशाद खान पिता मकबूल खान 40 साल सभी निवासी दरामनगंज महेशपुर थाना हलिया जिला मिर्जापुर उप्र को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितो के कब्जे से 03 पेटी जिसमे कुल 330 शीशी 39600 रुपये की सीरप जब्त किया है। औषधि नियंत्रण अधिनियम का प्रकरण दर्ज किया जाकर कार्रवाई की है।

यूपी से ला रहे थें सिरप

पकड़े गये आरोपित उत्तरप्रदेश से नशीली कफ़ सिरप रीवा में कोरेक्स का अबैध कारोबार करने वालों के पास डिलेवरी के लिए लेकर जा रहे थे। कोतवाली थाना प्रभारी एपी सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किये गये आरोपितो से पुलिस नशा कारोबार को लेकर पूछताछ कर रही है। इस कार्रवाई मे आरक्षक शरद सिंह, कृष्णपाल सिंह, जयसिंह, बृजेन्द्र तिवारी आदि पुलिस कर्मीयों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Next Story