रीवा

रीवा में प्राइवेट एजेंट बनी चोरहटा पुलिस का Vidoe Viral: महिला को धमकाया, घर में घुसकर मारपीट; मकान का गेट और कार भी तोड़ डाला

Rewa Riyasat News
5 Aug 2025 10:02 PM IST
रीवा में प्राइवेट एजेंट बनी चोरहटा पुलिस का Vidoe Viral: महिला को धमकाया, घर में घुसकर मारपीट; मकान का गेट और कार भी तोड़ डाला
x
रीवा के चोरहटा थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मी बिना बैज के महिला को धमकाने और मारपीट करने पहुंचे। मामला कोर्ट में लंबित था, फिर भी मकान खाली कराने का दबाव बनाया गया।

प्राइवेट एजेंट बनकर पहुंची पुलिस, मकान खाली कराने का मामला गरमाया: रीवा जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र में पुलिस की कार्यशैली एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। वार्ड नंबर 4, खैरी पुरानी बस्ती में एक महिला के घर कुछ वर्दीधारी बिना बैज के प्राइवेट एजेंट की तरह पहुंचे और मारपीट तक की। पूरे मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

बिना आदेश और बैज के पहुंचे पुलिसकर्मी

पीड़िता अमृता सिंह, निवासी शिवकंठ नगर विंध्य बिहार पडरा, विगत चार वर्षों से उक्त मकान में किराए से रह रही हैं। उन्होंने मकान मालिक नीलम वर्मा को मकान खरीदने के लिए राशि दी थी, परंतु न तो रजिस्ट्री हुई और न ही रकम वापस मिली। मामला कोर्ट में लंबित है, इसके बावजूद नीलम वर्मा लगातार पीड़िता को डराने-धमकाने की कोशिश करती रही है।

वर्दी में आई महिला पुलिस कर्मी ने की मारपीट

सोमवार को नीलम वर्मा ने कथित तौर पर चोरहटा थाने के कुछ पुलिसकर्मियों को प्राइवेट एजेंट बनाकर भेजा। पांच की संख्या में पहुंचे पुलिसकर्मी बिना किसी लिखित आदेश और बैज के थे। उन्होंने पीड़िता के घर पहुंचकर परिवार को धमकाया और गालियां दीं। साथ में मौजूद महिला पुलिसकर्मी ने मकान में घुसकर अमृता सिंह के साथ धक्का-मुक्की व मारपीट भी की। इतना ही नहीं मकान में लगा गेट तोड़ दिया गया और अमृता सिंह की कार भी तोड़ दी गई।

चोरहटा पुलिस की गुंडागर्दी का वीडियो


वायरल हुआ वीडियो, पुलिस की किरकिरी

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी किस तरह कानून की अवहेलना करते हुए पीड़ित परिवार को प्रताड़ित कर रहे हैं। यह रीवा पुलिस की कार्यप्रणाली पर एक और बड़ा सवालिया निशान बन गया है।

कोर्ट में लंबित है मामला, फिर भी की गई जबरदस्ती

गौरतलब है कि यह पूरा विवाद न्यायालय में लंबित है और पीड़िता का मकान पर कब्जा भी है। इसके बावजूद स्थानीय पुलिस द्वारा प्राइवेट गुंडों की तरह व्यवहार करना, गंभीर सवाल खड़े करता है। पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से करने की बात कही है।

Rewa Riyasat News

Rewa Riyasat News

2013 में स्थापित, RewaRiyasat.Com एक विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है जो पाठकों को तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें प्रदान करता है। हमारा उद्देश्य स्थानीय से लेकर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय घटनाओं तक की भरोसेमंद जानकारी पहुंचाना है।

Next Story