
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा पुलिस को बड़ी...
रीवा पुलिस को बड़ी सफलता: ₹1.43 लाख का इनामी बदमाश गिरफ्तार, 46 मामलों में था फरार, रेप का भी है आरोपी

मध्य प्रदेश के रीवा जिले की पुलिस को एक बड़ी और महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने एक सफल ऑपरेशन में, लंबे समय से फरार चल रहे एक लाख तैंतालीस हजार रुपये (₹1.43 लाख) के कुख्यात इनामी बदमाश शिवेन्द्र गोंड उर्फ सूरज को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ रीवा, सतना और मैहर जिलों के विभिन्न पुलिस थानों में चोरी, लूट और एक संगीन बलात्कार समेत कुल 46 आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में चोरी की कई अनसुलझी वारदातों के खुलने की भी उम्मीद जगी है।
कौन है शिवेन्द्र गोंड?
गिरफ्तार किया गया 35 वर्षीय अभियुक्त शिवेन्द्र गोंड रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रोजौही गांव का निवासी है। पुलिस के अनुसार, वह एक शातिर और आदतन अपराधी है, जो रीवा संभाग के कई जिलों में लंबे समय से सक्रिय था। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में कुल 46 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें एक गंभीर बलात्कार का मामला भी शामिल है। वह अकेले चोरी के ही करीब 23 मामलों में फरार चल रहा था, जिसके चलते पुलिस सरगर्मी से उसकी तलाश कर रही थी। उसकी बढ़ती आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए पुलिस विभाग द्वारा उस पर कुल ₹1 लाख 43 हजार का इनाम घोषित किया गया था।
गैंग बनाकर देता था संगीन वारदातों को अंजाम
पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी शिवेन्द्र गोंड ने यह स्वीकार किया है कि उसने अपने एक गैंग के साथ मिलकर रीवा जिले के कई थाना क्षेत्रों में चोरी की दर्जनों वारदातों को अंजाम दिया है। उसके खिलाफ विशेष रूप से रीवा जिले के गढ़, बैकुंठपुर और मनगवां थानों में चोरी के कई मामले दर्ज हैं। जांच में यह भी तथ्य सामने आया है कि थाना गढ़ क्षेत्र में चोरी की एक वारदात को अंजाम देने के दौरान उसने एक महिला के साथ अभद्रता और छेड़छाड़ भी की थी। पुलिस अब इस संबंध में भी अलग से कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रही है।
कुख्यात अपराधी शिवेन्द्र गोंड की गिरफ्तारी को रीवा पुलिस एक बड़ी सफलता मान रही है। वह न केवल कई जिलों में आपराधिक रूप से सक्रिय था, बल्कि उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक लंबे समय से बड़ी चुनौती बनी हुई थी। पुलिस का मानना है कि उसकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी। पुलिस अब उससे उसके गैंग के अन्य सदस्यों और चोरी के माल के बारे में गहनता से पूछताछ कर रही है, ताकि पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके।