रीवा

REWA: पेंशनर्स का हुआ सम्मान, कहां लम्बित मांगो को मनवाने आवाज करनी होगी बुलंद

रीवा(rewa news) : पेंशनर्स एसोसिएशन मनगंवा इकाई द्वारा हिनौती स्कूल में एक सम्मान सामारोह आयोजित किया गया। जिसमें उपप्रान्ताध्यक्ष वीरेन्द्र तिवारी सहित अन्य पदाधिकारियों ने हिस्सा लिये। 

रीवा(rewa news) : पेंशनर्स एसोसिएशन मनगंवा इकाई द्वारा हिनौती स्कूल में एक सम्मान सामारोह आयोजित किया गया। जिसमें उपप्रान्ताध्यक्ष वीरेन्द्र तिवारी सहित अन्य पदाधिकारियों ने हिस्सा लिये।

कार्यक्रम के दौरान उपप्रान्ताध्यक्ष श्री तिवारी ने बताया कि पेंशनर्स की 6 सूत्रीय लम्बित मांगे है। जिसका निराकरण सरकार नही कर पा रही है। उन्होने कहां कि अपनी मांगो को मनवाने के लिये सभी को मिलकर आवाज बुंलंद करनी होगी। इस दौरान उपस्थित पेंशनर्स ने प्रदेश ही नही बल्कि जिला और ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे पेंशनर्स की समस्या को लेकर चर्चा की गई। साथ ही कहां गया है कि जो भी समस्या है उसे सगंठन के समक्ष रखा जा सकता है।

80 वर्ष के पेंशनर्स का हुआ सम्मान

कार्यक्रम के दौरान 80 वर्ष की उम्र पर कर चुके पेंशनर्स का संगठन के लोगो ने साल और श्रीफल से सम्मान भी किया गया। संगठन के लोगो ने सभी से उनकी समस्या को लेकर चर्चा भी की गई।

Next Story