रीवा

Rewa News : दो भाईयो ने खेला खूनी खेल, डंडा-तलवार से किया हमला, कई लोग हुए घायल

Rewa News : दो भाईयो ने खेला खूनी खेल, डंडा-तलवार से किया हमला, कई लोग हुए घायल
x
जमीनी विवाद को लेकर दो सगे भाईयो ने एक-दूसरे के परिवार पर हमला करके लहू-लुहान कर दिया।

रीवा। सम्पत्ति के विवाद को लेकर दो भाईयों का परिवार एक दूसरे पर हमला बोल दिया। मारपीट में दोनो पक्षो से 8 लोग घायल हो गये और उन्हे ईलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना रीवा जिले के मउगंज थाना अंतर्गत वार्ड क्रमाम-10 की है। मारपीट की शिकायत पर मउगंज थाना की पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ अपराध दर्ज करके कार्रवाई कर रही है।

घर बनाने के दौरान हुआ विवाद

जानकरी के मुताबिक मउगंज थाना के वार्ड क्रमाक-10 में रहने वाले इरफान खान और उसके भाई इस्तयाक खान के बीच घर बनाने को लेकर बातचीत शुरू हो गई। वाद-विवाद के बीच दोनों पक्ष एक दूसरे पर टूट पड़े और डंडा-तलवार से हमला कर दिये। घटना में दोनो पक्ष से महिला पुरूष और बच्चे सहित 8 लोग घायल हुये है।

पूर्व में भी हो चुका है विवाद

बताया जा रहा है कि दोनो पक्षों में जमीन को लेकर पूर्व में भी विवाद हो चुका है। दोनो पक्ष जमीन एवं सम्पत्ति पर अपना दावा करते आ रहे है, जबकि घर बनाने के दौरान खूनी संर्घष हो गया

Next Story