रीवा

Rewa News : पिंडदान करके घर लौटे सर्राफा व्यापारी के उड़ गए होश, दुकान से चोर समेट ले गए थें गहनें

SIDHI NEWS
x
रीवा के चोरहटा थाना क्षेत्र में संचालित आभूषण दुकान में चोरी की घटना सामने आई है।

रीवा (Rewa News) : शहर के चोरहटा थाना अंतर्गत दुआरी गांव में संचालित आभूषण दुकान में घुसे चोरों ने पैसे और गहने समेट कर चंपत हो गए है। चोरी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुची तथा जांच आदि की है। तो वही चोरो तक पहुचने के लिए पुलिस एफएसएल की टीम एवं डॉग स्काड की भी मदद ली गई है। हांलाकि पुलिस अभी चोरी मामले किसी नतीजे पर नही पहुची और जांच की बात कह रही है।

पिंडदान करने गया था संचालक

दुकान संचालक महेश सोनी ने बताया कि वह अपने पितरों का पिडंदान करने के लिए चला गया था। दुकान लौटा तो पाया कि सोने-चांदी के आभूषण तथा काउंटर में रखे रूपये चोर ले गए है। उन्होने बताया कि अज्ञात चोर उनकी दुकान से नकदी सहित तकरीबन साढ़े तीन लाख रूपये के अभूषण चोरी करके ले गए है।

चोरी से क्षेत्र में सनाका

आभूषण दुकान में हुई चोरी की घटना से क्षेत्र में सनाका खिचा हुआ है। लोगो का मानना है कि चोर रैकी कर रहे थें और दुकान बंद होने के कारण वारदात को अंजाम दिए है।

Next Story