रीवा

Rewa News : राह चलते युवक को हमलावरों ने चाकू मारकर किया घायल, तलाश कर रही पुलिस

rewa news
x
बाइक सवार युवक को बदमाशो ने चाकू मारकर घायल कर दिया।

रीवा (Rewa News) : जिले के बैकुठपुर थाना अंतर्गत पल्हान गांव के पास बदमाशो ने बाइक सवार युवक को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवक ने थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। वही पुलिस उसे ईलाज के लिये अस्पताल ले गई।

गांव से आ रहा था युवक

घायल युवक अभिषेक पांडे ने पुलिस को बताया कि वह सिरमौर थाना के राजगढ़ गांव का रहने वाला है। वह बाइक से रीवा आ रहा था। पल्हान गांव के पास बाइक सवार दो युवको ने उसे चाकू मारकर घायल कर दिया है।

घायल युवक के हुलिया बताएं अनुसार पुलिस आरोपियो की तलाश कर रही है। हमलावरों ने उसके साथ मारपीट क्यों किये है। इसको लेकर घायल का कहना था कि वह स्वयं कुछ नही समझ पा रहा है।

ग्रामीणो के पहुचते ही भागे बदमाश

सिरमौर मुख्य मार्ग में युवक पर चाकू से किये जा रहे हमले को देखते ही पल्हान गांव के ग्रामीण उसे बचाने के लिये मौके पर पहुच गये और ग्रामीणो को आता हुआ देख आरोपी भाग खड़े हुये। जिसके चलते युवक की जान बच पाई।

Next Story