रीवा

Rewa News : किसानों के छोड़ते ही मवेशियों से भर गया तहसील कार्यालय, परेशान किसानों ने उठाया यह कदम

Rewa News : किसानों के छोड़ते ही मवेशियों से भर गया तहसील कार्यालय, परेशान किसानों ने उठाया यह कदम
x
रीवा के जवा तहसील में आवारा मवेशियों को लेकर किसानों को अनोखा प्रदर्शन रहा है।

रीवा। जिले के जवा तहसील कार्यालय गेट पर क्षेत्र के किसानों ने धरना आंदोलन करते हुये अनोखा प्रदर्शन किये है। ऐरा प्रथा एवं आवारा मवेशियों के खिलाफ किये गये इस प्रदर्शन में किसान अपने साथ सैकड़ों मवेशी लेकर पहुचे थें। उन्होने मवेशियों को तहसील कार्यालय के गेट से अंदर ले जाकर कार्यालय परिसर में छोड़ दिए है।

बर्बाद हो रहे किसान

तहसील कार्यालय गेट पर धरना दे रहे किसानों का कहना है कि ऐरा प्रथा एवं आवार मवेशियों के चलते किसान बबार्द हो रहा है। इसकों रोकने के लिए शासन-प्रशासन कोई कारगार कदम नही उठा रहा। जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों में आवार मवेशी झुड़ में घूम रहे है। मवेशी खेतों में तैयार फसलों को चट कर रहे है।

उनका कहना है कि ऐरा प्रथा को रोकने तथा आवार घूमने वाले मवेशियों को व्यवस्थित करने प्रशासन उचित कदम उठाये नही तो इसी तरह से ग्रामीण किसान मवेशियों को सरकारी कार्यालयों में पहुचायेगे।

बुलाया गया पुलिस बल

किसानों के इस आंदोलन को देखते हुये तहसीलदार द्वारा पुलिस बल बुलाया गया था, लेकिन सैकड़ों की संख्या में मवेशी लेकर पहुचे किसानों ने एक न मानी और कार्यालय का गेट खोलकर मवेशियों को परिसर में छोड़ दिए है।

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story