रीवा

Rewa News : कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत, परिजनों ने लगाए आरोप

News Desk
9 April 2021 6:57 PM GMT
Rewa News : कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत, परिजनों ने लगाए आरोप
x
रीवा। विगत दिनों एक ही परिवार के तीन लोगांे की अचानक तबियत बिगड़ने पर संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई है। डाक्टरों ने मृतक को कोरोना संक्रमण से पीड़ित बताया है। जबकि दो लोग उपचारार्थ अस्पताल में भर्ती हैं जिन्हें भी कोरोना पीड़ित बताया गया है। मौत होने के बाद परिजनों ने वैक्सीनेशन पर सवाल खड़ा कर दिया है। उनका आरोप है कि कोरोना का टीका लगने के बाद तबियत बिगड़ी है जबकि संजय गांधी अस्पताल के सीएमओ ने कोरोना संक्रमण के चलते मौत होना बता रहे हैं। 

रीवा। विगत दिनों एक ही परिवार के तीन लोगांे की अचानक तबियत बिगड़ने पर संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई है। डाक्टरों ने मृतक को कोरोना संक्रमण से पीड़ित बताया है। जबकि दो लोग उपचारार्थ अस्पताल में भर्ती हैं जिन्हें भी कोरोना पीड़ित बताया गया है। मौत होने के बाद परिजनों ने वैक्सीनेशन पर सवाल खड़ा कर दिया है। उनका आरोप है कि कोरोना का टीका लगने के बाद तबियत बिगड़ी है जबकि संजय गांधी अस्पताल के सीएमओ ने कोरोना संक्रमण के चलते मौत होना बता रहे हैं।

सतना का रहने वाला है मृतक

मिली जानकारी अनुसार सतना जिला के ताला थाना अंतर्गत बदरखा गांव निवासी सुलेमान खान, मसूद खान एवं सुभान खान को बीते दिवस तबियत बिगड़ने पर संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां शुक्रवार को सुलेमान खान की उपचार के दौरान मौत हो गई। संजय गांधी अस्पताल के डाक्टरों ने बताया कि सुलेमान खान की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है जबकि मसूद खान का उपचार चल रहा है। वहीं सुभान खान स्वस्थ बताए गए हैं।

गांव के कैम्प में लगवाया था टीका

मृतक व्यक्ति के परिजनों ने आरोप लगाया गया है कि वैक्सीनेशन के बाद एक ही परिवार के तीन लोगों की तबियत बिगड़ गई थी जिसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया गया है कि 27 मार्च को सतना जिले के बदरखा गांव में कोरोना टीकाकरण कैम्प लगाया गया था जहां सुलेमान खान, मसूद खान एवं सुभान खान को कोरोना वैक्सीन टीका भी लगा था। जिसके बाद तबियत बिगड़ गई थी। जहां शुक्रवार को सुलेमान खान ने अंततः दम तोड़ दिया। सुलेमान खान की मौत के बाद प्रशासन ने कोरोना गाइड लाइन के तहत कब्रिस्तान में उन्हें मिट्टी दी है।

Next Story