रीवा (Rewa News) : जिले का नेशनल हाईवे गुरूवार को रक्त रंजित हो गया। जहां ट्रक ने बाइक सबार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया और इससे बाइक सवार का सिर कट कर धड़ से अलग हो गया। घटना रीवा के रायपुर कर्चुलियान थाना अंतर्गत कोष्टा गांव की है। बताया जा रहा है कि गुरूवार की सुबह 11 बजे रीवा की ओर से बाइक सवार जा रहा था। पीछे से जा रहे ट्रक की टक्कर लगने के कारण यह हादसा हुआ है।
मौके पर पहुची पुलिस
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुची और शव को अपने कब्जे में लिया वही दुर्घटना के बाद भाग रहे ट्रक चालक को घेराबंदी करके पकड़ लिया है।
नही हुई पहचान
वीभत्स दुर्घटना में मृत हुये बाइक सबार की पहचान अभी नही हो पाई है। पुलिस उसकी पहचान करने के लिये जहां पूछताछ कर रही है वही बाइक के नंबर के आधार पर पहचान करने में लगी हुई है।