रीवा

Rewa News : सम्पत्ति के लिये अपने ही बने अपनों के दुश्मन, उठाया इस तरह का खौफनाक कदम

Rewa News Enemies of loved ones made for property, took such a dreadful step
x
सम्पत्ति के विवाद को लेकर पुत्र सहित अन्य लोगो के साथ पिता और चाचा के परिवार ने मारपीट किया है।

Rewa / रीवा। जिले के गढ़ थाना अंतर्गत पोढ़ी गांव में मारपीट की घटना घटी है। जिसमें पिता और उसके पुत्र एवं बहु के साथ बाबा एवं चाचा के परिवार ने जमकर मारपीट किये है। घायलों को ईलाज के लिये एसजीएमएच (SGMH) में भर्ती कराया गया है।

कोरोना के चलते घर लौटा था परिवार

मारपीट में घायल दिलीप कुशवाहा का आरोप है उसके बाबा तथा चाचा के परिवार के लोगो ने न सिर्फ उसके साथ बल्कि उसके पिता और पत्नी एवं बच्चों के साथ मारपीट किये है।

उन्होने बताया कि पिता वंशगोपाल सहित वह और उसकी पत्नी आदि बाहर रहते है। कोरोना के चलते उनका काम काज ठप्प हो गया। जिसके चलते वे अपने गांव पोढ़ी आ गये थे। जहां उसके बाबा और चाचा का परिवार उन्हे घर से निकालने के लिये विवाद करके मारपीट कर रहे है।

Next Story