रीवा

Rewa News : रीवा में कोरोना ने किया जबरजस्त अटैक, मिल गए अब तक के रिकॉर्ड तोड़ कोरोना मरीज

Rewa News : रीवा में कोरोना ने किया जबरजस्त अटैक, मिल गए अब तक के रिकॉर्ड तोड़ कोरोना मरीज
x
Rewa News : रीवा में कोरोना ने किया जबरजस्त अटैक, मिल गए अब तक के रिकॉर्ड तोड़ कोरोना मरीज। .रीवा (REWA NEWS) : देश में बढ़ रहे कोरोना के बीच एक बार फिर रीवा में रिकॉर्ड तोड़ संक्रमितों की संख्या आई है. आपको बता दे की अप्रैल में हुए लॉकडाउन के तीसरे दिन कोरोनावायरस का जबरजस्त अटैक रीवा जिले में ही नहीं पूरे संभाग में हुआ. आपको बता दे की विंध्य मे इतने मरीज आज तक नहीं मिले थे जितने आज रीवा में सिर्फ 1 दिन में मिले है.

Rewa News : रीवा में कोरोना ने किया जबरजस्त अटैक, मिल गए अब तक के रिकॉर्ड तोड़ कोरोना मरीज

रीवा (REWA NEWS) : देश में बढ़ रहे कोरोना के बीच एक बार फिर रीवा में रिकॉर्ड तोड़ संक्रमितों की संख्या आई है. आपको बता दे की अप्रैल में हुए लॉकडाउन के तीसरे दिन कोरोनावायरस का जबरजस्त अटैक रीवा जिले में ही नहीं पूरे संभाग में हुआ. आपको बता दे की विंध्य मे इतने मरीज आज तक नहीं मिले थे जितने आज रीवा में सिर्फ 1 दिन में मिले है.

टूटे पुराने रिकॉर्ड

कोरोना ने अपना पुराना रिकॉर्ड फिर से तोड़ा है कल जहां 1008 जांचों में 315 मरीज मिले थे वही आज 1479 जांचों में रिकॉर्ड 346 मरीज मिले यह कोई मामूली बात नहीं पूरे अप्रैल माह में अभी तक 2017 मरीज मिल चुके हैं. रीवा शहर में कोरोनावायरस संक्रमण आज 190 मरीज गोविंदगढ़ में 11 नईगढ़ी में 8 गंगेव में 20 रायपुर कर्चुलियान में 12 मऊगंज में लगातार दूसरे दिन 30 हनुमाना में 7 जवा में रिकॉर्ड 26 त्योंथर में 22 सिरमौर में 20 मरीज मिले हैं.

बता दे लो इतने मरीज मिलने के बाद भी लॉक डाउन की सुबह जब छूट मिलती है उस समय का आलम ऐसा होता है जैसे लोग टहलने निकले हैं घर पर रहिए शासन के दिशा निर्देशों का पालन करिए तभी हम आप इस लड़ाई को जीत सकते हैं शासन की मदद कर पाएंगे

Next Story