रीवा

Rewa News : वित्तीय अनियमितता के आरोप में जिले के 6 रोजगार सहायक, 2 उपयंत्री, 8 सचिव पर कार्रवाई, सीईओ जिला पंचायत ने दिये आदेश

Rewa News : वित्तीय अनियमितता के आरोप में जिले के 6 रोजगार सहायक, 2 उपयंत्री, 8 सचिव पर कार्रवाई, सीईओ जिला पंचायत ने दिये आदेश
x
रीवा (Rewa News) : रीवा। ग्राम पंचायतों में प्राप्त शिकायतें एवम पूर्व से चल रहे प्रकरण में वसूली राशि नही जमा करनें, वित्तीय अनियमितता एवं काम में लापरवाही करने वाले 16 पंचायत कर्मियों के खिलाफ जिला पंचायत के सीईओ स्वप्निल वानखेड़े कार्रवाई की है। 

रीवा (Rewa News) : रीवा। ग्राम पंचायतों में प्राप्त शिकायतें एवम पूर्व से चल रहे प्रकरण में वसूली राशि नही जमा करनें, वित्तीय अनियमितता एवं काम में लापरवाही करने वाले 16 पंचायत कर्मियों के खिलाफ जिला पंचायत के सीईओ स्वप्निल वानखेड़े कार्रवाई की है।

इन पर हुई कार्रवाई

सीईओ के द्वारा जिन पंचायत कर्मीयों पर कार्रवाई की गई है उनमें सचिव ग्राम पंचायत सदहना,डिहिया,सथिनी,माडौ,पडुआ ,परसिया, सरुई तथा जनपद पंचायत सिरमौर,गंगेव एवम त्योंथर पर निलबंन की कार्रवाई की गई है जबकि सूती सचिव की सेवा समाप्त की गई है। इसी तहर प्रभारी सचिव एवम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत सदहना,माडौ,,कटागी,पडुआ,कचूर,बड़ागांव एवं जनपद पंचायत सिरमौर,जवा,गंगेव,रीवा एवम रायपुर की सेवा समाप्ति के आदेश दिये गये है।

कार्रवाई की यह थी वजह

सीईओ जिला पंचायत के द्वारा दी गई जानकरी के तहत प्रभारी सचिव एवम रोजगार सहायक सुधाकर कुशवाहा एवम तत्कालीन सचिव महेश पटेल एवम शशिकांत मिश्रा ग्राम पंचायत पडुआ द्वारा जाँच दल को अभिलेख उपलब्ध नही कराए गये और ना हि कारण बताओ सूचना पत्रों का जबाब दिया गया। श्री कुशवाहा कि संविदा शर्तो के प्रतिकूल कदाचरण में आता है उक्त कि सेवा समाप्ति की गई एवम श्री पटेल तथा श्री मिश्र का उक्त कृत्य मप्र पंचायत सेवा के प्रतिकूल अतः नियमानुसार निलंबित किया गया।

प्रभारी सचिव एवम रोजगार सहायक अवधेश प्रताप सिंह ग्राम पंचायत कचूर जनपद पंचायत रीवा की शिकायत के जाँच के लिये अभिलेख उपलब्ध करना,वित्तीय अनियमितता किया जाना स्पष्ट होने पर श्री सिंह कि संविदा सेवा समाप्ति की गई।

अच्छेलाल हरिजन पूर्व सचिव ग्राम पंचायत सूती जनपद पंचायत त्योंथर द्वारा सर्ब शिक्षा अभियान के कार्यो में वित्तीय अनियमितता किये जाने, वसूली राशि 149814 रुपये नही जमा किये जाने एवं जबाब नही दिए जाने पर अच्छेलाल हरिजन की सेवा समाप्त की गई है।

प्रभारी सचिव एवम रोजगार सहायक ब्रजेश द्विवेदी ग्राम पंचायत सदहना जनपद पंचायत सिरमौर की प्राप्त शिकायत में जाँच की गई तो व्रक्षारोपण में वित्तीय अनियमितता पाई गई। जिसमें 52683 रुपये वसूली राशि प्रस्तावित की गई हैं, श्री द्विवेदी ने ना हि वसुली राशि जमा की एवम अपना जबाब नही दिया गया जिसके चलते सेवा समाप्त की गई है।

प्रभारी सचिव रोजगार एवम सहायक श्रीमती पूर्णिमा द्विवेदी ग्राम पंचायत बड़ागांव रायपुर के द्वारा वित्तीय अनियमितता राशि नही जमा करने पर सेवा उनकी सेवा समाप्त की गई है। केएल पट्टा उपयंत्री जनपद पंचायत त्योंथर द्वारा वित्तीय अनियमितता एवम वसूली राशि 88533 रुपये नही जमा न करने पर उन्हे निलंबित किया गया है। रोजगार सहायक श्रीमती प्रेरणा मिश्रा ग्राम पंचायत कटगी जनपद पंचायत जावा द्वारा कार्य से अधिक 265103 रुपये व्यय करने एवं कार्य मे लगातार लापरवाही बरतने पर सेवा समाप्त की गई है। मुस्तफा आरिफ द्वारा कार्य से अधिक भुकतान एवम लगातार वित्तीय अनियमितता पाये जाने पर उनकी सेवा समाप्ति की गई ।

ऐसी प्रकार सचिव श्री अरविंद सिंह सचिव परसिया,श्री सुनील सिंह सरुई जनपद पंचायत त्योंथर, श्री रमाकांत तिवारी ग्राम पंचायत सदहना,श्री कलमेश सिंह ग्राम पंचायत डिहिया,श्री कमलभान सिंह ग्राम पंचायत सथिनी जनपद पंचायत सिरमौर को निलंबित किया गया।

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

    Next Story