रीवा

Rewa: एन.डी.पी.एस. का आरोपी विशेष न्यायालय रीवा से हुआ दोषमुक्त

panna news
x
NDPS के आरोपी को अदालत ने रिहा कर दिया है.

रीवा (Rewa News): अभियोजन कहानी के अनुसार दिनांक 17.12.2019 को दिन के 12ः00 बजे पुलिस थाना गुढ़ जिला रीवा के पुलिस अधिकारी शिवनन्दन साकेत को मुखबिर को यह सूचना मिली थी कि ग्राम पुरवा में रोड के किनारे विमलेश विश्वकर्मा निवासी ग्राम पुरवा अपने पास 80 नग ओनरेक्स कफ सिरप लिये हुये है जिसे वह बेचने के फिराक मे है.

जिस पर पुलिस थाना गुढ़ द्वारा ग्राम पुरवा में जाकर आरोपी विमलेश विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 80 सी.सी. ओनरेक्स सिरप जप्त की गई एवं थाना वापस आकर अपराध क्रमांक 408/2019 में आरोपी के विरूद्ध स्वपत्य अधिनियम की धारा 21, 22 एवं औषधि अधिनियम 5/13 के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया.

जिसका विचारण विशेष न्यायालय एन.डी.पी.एस. रीवा मान्नीय श्री संजीव सिंघल के न्यायालय द्वारा किया गया, जिस पर विचारण उपरांत आज दिनांक को आरोपी विमलेश विश्वकर्मा को एन.डी.पी.एस. के अपराध से दोष मुक्त घोषित किया गया। आरोपी की ओर से पैरवी अधिवक्ता राजीव सिंह परिहार (शेरा सिंह) ने की।

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story